Cricket
IND vs ENG Highlights: भारत ने 68 रनों से जीता मैच, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

IND vs ENG Highlights: भारत ने 68 रनों से जीता मैच, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी T20 World Cup बिना कोई मैच हारे खिताब जीतने वाली पहली टीम
T20 World Cup 2024 में IND vs ENG Semifinal में भारत ने इंग्लैंड को पूरे 68 रनों से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

IND vs ENG T20 World Cup Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को पूरे 68 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाज करते हुए रोहित शर्मा (57) और सूर्याकुमार यादव (47) की पारियों की बदोलत भारत ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 103 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय स्पिनर इंग्लिश टीम पर आफत बनकर टूटे। अक्षर पटेल ओर कुलदीप की जोड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि, बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।

IND vs ENG Live Score:

IND- 171/7 (20)

ENG- 103/9 (16.4)

रीस टॉप्लेः 3

1:30 PM:जसप्रीत बुमराह ने आरचर को एलबीडब्लू कर दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड 103 रनों पर ढेर हो गई है। भारत ने यह मैच 68 रनों से जीत लिया है और फाइनल में प्रवेश किया।

1:25 PM: हार्दिक पंड्या के ओवर में भारत को एक और विकेट मिला। नॉन स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ रहे आदिल राशिद को सूर्यकुमार ने छलांग लगाते हुए डायरेक्ट हिट मारी। इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा।

1:22 PM: अक्षर पटेल के ओवर में एक और विकेट। पटेल ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर लियम लिविंगस्टन को रन आउट किया। आधे रन लेने से वापिस दौड़े थे लिविंगस्टन और कुलदीप की थ्रो पर अक्षर ने सीधे स्टंप्स बिखेर दिए। लियम 11 रन बनाकर लौटे।

1:13 PM: कुलदीप की कमाल की गेंदबाज। इस बार क्रिस जॉर्डन को एलबीडब्लू कर दिया है। जॉर्डन महज 1 रन बनाकर लौटे। इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा।

1:06 PM: कुलदीप यादव ने घातक हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर वापिस भेज दिया है। ब्रूक 25 रन बनाकर लौटे।

12:55 PM: इस बार कुलदीप की फिरकी दिखी। उन्होंने सैम करन को एलबीडब्लू कर वापिस भेज दिया है। सैम 2 रन बनाकर लौटे और इंगलैंड का पांचवां विकेट गिरा।

12:50 PM: अक्षर पटेल ने एक बार फिर से ओवर की शुरूआत विकेट के साथ की। उन्होंने मोइन अली को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया है। मोइन 8 रन बनाकर लौटे।

12:41 PM: अक्षर पटेल ने फिर से अपने ओवर की शुरूआत विकेट के साथ की। उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर शून्य पर वापिस भेजा।

12:37 PM: जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर वापिस भेज दिया है। महज 5 रनों के निजी स्कोर पर वापिस भेजा और भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

12:30 PM: अक्षर पटेल ने अपने ओवर की पहली गेंद पर बटलर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया है। बटलर 23 रन बनाकर लौटे, भारत को बड़ी सफलता।

12:18 PM: जॉस बटलर और फिल सॉल्ट इंग्लैंड को शुरूआत देने उतरे हैं। उधर, गेंद अर्शदीप के हाथों में।

12:06 PM: जडेजा और अर्शदीप क्रीज ने खेल को खत्म करते हुए स्कोर को 171 रनों तक पहुंचा दिया है। इसी के साथ भारत की पारी पूरी हुई।

12:04 PM: आखिरी ओवर में अक्षर पटेल एक छक्का जड़कर अगली गेंद पर आउट हो गए हैं। जॉर्डन की गेंद पर उन्होंने फिल सॉल्ट हो कैच दिया और 10 रन बनाकर लौटे।

11:52 PM: भारत को लगातार झटके। अगली गेंद पर ही शिवम दुबे को जॉर्डन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर वापिस भेज दिया। दुबे डक पर लौटे।

11:50 PM: जॉर्डन के ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर हार्दिक आउट हो गए। लगातारा तीसरा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन करन को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। पंड्या 13 में 23 रन बनाकर लौटे।

11:40 PM: सूर्यकुमार यादव को जोफरा आर्चर ने जॉर्डन के हाथों बाउंड्री पर कैच कराकर आउट किया। सूर्यकुमार 47 रन बनाकर लौटे। इंग्लैंड की खेल में वापसी।

11:31 PM: रोहित शर्मा को आदिल राशिद ने गूगली पर बोल्ड कर दिया है। भारत को बड़ा झटका और बड़ी साझेदारी टूटी। रोहत 57 रन बनाकर लौटे।

11:29 PM: सूर्यकुमार यादव भी कमाल की लय में नजर आ रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं।

11:27 PM: रोहित शर्मा ने सैम करन की गेंद पर स्वीप लगाकर छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 36 गेंदों में 55 रन पूरे किए रोहित ने।

11:21 PM: रोहित शर्मा ने लिविंग्स्टन का ये ओवर जोरदार छक्के के साथ खत्म किया है। इसी के साथ वह अपने अर्धशतक से महज 2 रन दूर हैं।

11:10 PM: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर लौट आए हैं। खेल फिर से शुरू हुआ।

11:00 PM: मौसम साफ हो चुका है, मैच 11:10 बजे शुरू किया जाएगा।

10:31 PM: धूप निकल चुकी है और 10:45 बजे अंपायर्स मैदान पर जायजा लेने पहुंचेंगे।

10:13 PM: गुयाना में बारिश रुक चुकी है और मैदान पर अभी कवर्स बरकरार हैं। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है। ऐसे में फील्ड सूखते ही खेल जल्द शुरू होगा।

9:56 PM: गुयाना में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। खिलाड़ी वापिस लौट गए हैं और कवर्स भी आ गए हैं। मैच को रोक दिया गया है।

9:52 PM: सूर्यकुमार यादव ने हाथ खोले हैं। उन्होंने जॉर्डन की गेंद पर अपने ही अंदाज में छक्का जमाया है।

9:46 PM: मैच के बीच बारिश हल्की बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, अभी अंपायर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है।

9:41 PM: भारत को दूसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है। सैम करन ने उन्हें मिड विकेट पर कैच आउट करा दिया है। पंत महज 4 रन बनाकर लौटे।

9:36 PM: रोहित शर्मा ने हाथ खोले हैं और उन्होंने टॉपले की गेंद पर शानदार चौका जड़ दिया है।

9:27 PM: भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। रीस टॉपले ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर वापिस भेज दिया। विराट महज 9 रन बनाकर लौटे।

9:15 PM: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत को शुरूआत देने के लिए क्रीज पर आ गए हैं।

8:57 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

8:52 PM: इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

8:45 PM: मैच 9:15 बजे से शुरू होगा। जबकि, टॉस कुछ ही देर में 8:50 बजे उछाला जाएगा।

8:31 PM: अंपायर अब 8:45 बजे मैदान का दौरा करेंगे। इसके बाद आगे की अपडेट दी जाएगी।

8:16 PM: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिच को देखते नजर आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद अंपायर्स स्थिति का जायजा लेंगे।

8:08 PM: अंपायर्स 8:30 बजे मैदान का दौरा करेंगे। इसके बाद ही टॉस के बारे में अपडेट दिया जाएगा।

8:05 PM: गयाना में बारिश रुक गई है। प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। जल्द ही अंपायर जायजा लेंगे और टॉस के बारे में अपडेट दी जाएगी।

7:49 PM: बारिश फिर से आ गई है। प्रोविडेंस स्टेडियम में ग्राउंड्समैन दोबारा से कवर्स के साथ आ गए हैं।

7:45 PM: प्रोविडेंस स्टेडियम में पिच पर से कवर्स हटा दिए गए हैं। गीले आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई थी।

7:27 PM: गयाना में बारिश के चलते टॉस में देरी है। टॉस का समय 7:30 बजे था।

7:18 PM: गयाना में टॉस से ठीक पहले बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स भी हटाए जा चुके हैं।

7:11 PM: गयाना में फिर से बारिश शुरू हो चुकी है। टॉस का समय 7:30 बजे है।

6:11 PM: गयाना में तेज धूप निकल रही है। प्रोविडेंस स्टेडियम पहुंचे दिनेश कार्तिक ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं।

6:04 PM: मैच से 3 घंटे पहले गुयाना में तेज बारिश होकर रुक चुकी है। फिलहाल प्रोविडेंस स्टेडियम का आउटफील्ड गीला नजर आ रहा है।

6:00 PM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंडः फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफरा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद

Editors pick