Cricket
IND vs ENG 4th Test: बुमराह को मिला आराम, रांची टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की वापसी

IND vs ENG 4th Test: बुमराह को मिला आराम, रांची टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

IND vs ENG 4th Test Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आगामी टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में वापिस शामिल कर लिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से शुरू होना है। इससे पहले बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, “जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह निर्णय श्रृंखला की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”

रणजी ट्रॉफी में घातक फार्म दिखाकर मुकेश ने की वापसी

मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था और रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद बिहार के तेज गेंदबाज ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन दिखाया, जिसमें उन्होंने एक ही मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। इसमें मुकेश के नाम 6 विकेट हॉल भी शामिल है।

यह भी देखेंः शिवम दुबे का IPL 2024 खेलना मुश्किल, चेन्नई सुपरकिंग्स को लग सकता है झटका

यह भी देखेंः T20 World Cup से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे हारिस राऊफ का शाहीन अफरीदी ने किया बचाव

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test के लिए रांची रवाना हुईं भारत और इंग्लैंड टीम, देखें

चौथे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Editors pick