Cricket
IND vs ENG: धर्मशाला में जेम्स एंडरसन में बिना गेंद डाले बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे

IND vs ENG: धर्मशाला में जेम्स एंडरसन में बिना गेंद डाले बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे

धर्मशाला में जेम्स एंडरसन में बिना गेंद डाले बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। जेम्स एंडरसन ने बिना एक गेंद फेंके यह रिकॉर्ड बनाया है। करियर के आखिरी पड़ाव में चल रहे जेम्स एंडरसन एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं […]

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। जेम्स एंडरसन ने बिना एक गेंद फेंके यह रिकॉर्ड बनाया है। करियर के आखिरी पड़ाव में चल रहे जेम्स एंडरसन एकमात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। जो रुट इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। भारत में एंडरसन ने पहले टेस्ट 2008 में खेला था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक सीरीज में भारत के लिए सालों बाद 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत में 17वां मैच खेल रहे हैं, जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हैं। एंडरसन से पहले यह रिकॉर्ड उन्हीं के देश के डेरेक अंडरवुड के नाम था। डेरेक अंडरवुड ने भारत में 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि एंडरसन का धर्मशाला में 17वां टेस्ट मैच है। वहीं इनके हमवतन जो रुट ने बहरत में 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड ने भी 15 टेस्ट भारत में खेले हैं। वहीं, 14-14 मैच कीथ फ्लेचर, गॉर्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड और रिकी पोंटिंग ने खेले हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 100वें टेस्ट में अश्विन की आंखे हुई नम, बेटी को सौंपी कैप, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर-Watch

जेम्स एंडरसन ने भारत में अब तक खेले 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में बतौर गेंदबाज 42 विकेट लिए हैं। हालांकि, भारत में वह एक भी बार एक पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए हैं। उनका एक ईनिंग में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 40 रन देकर 4 विकेट है। वहीं, मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 79 रन देकर 6 विकेट है।

Editors pick