Cricket
IND vs ENG: ‘बढ़ेगा, आगे बढ़ेगा’, जुरेल ने धोनी की तरह की कुलदीप की विकेट लेने में मदद-Watch

IND vs ENG: ‘बढ़ेगा, आगे बढ़ेगा’, जुरेल ने धोनी की तरह की कुलदीप की विकेट लेने में मदद-Watch

जुरेल ने धोनी की तरह की कुलदीप की विकेट लेने में मदद-Watch
IND vs ENG 5th Test: धुर्व जुरेल ने धर्मशाला टेस्ट में विकेटों के पीछे से ऐसा कमाल कर दिखाया कि सभी को महेंद्र सिंह धोनी की याद आने लगी है।

IND vs ENG 5th Test: धुर्व जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को कायल बनाया था और लगने लगा था कि वह लम्बी रेस के घोड़े हैं। अब धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने विकेटों के पीछे से ऐसा कमाल कर दिखाया कि सभी को धोनी की याद आने लगी है। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पंचा टेस्ट मैसन खेला जा रहा है, जहां धुर्व जुरेल ने विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को विकेट निकालने में मदद की है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गिल ने पीछे भागते हुए लपका शानदार कैच, सेट बल्लेबाज को लौटाया-WATCH

दरअसल, टेस्ट मैच के 26 वे ओवर में कुलदीप गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर ोली पॉप स्ट्राइक पर थे और उन्होंने कुलदीप की फुलर गेंद को लेग साइड में खेला लेकिन रन नहीं ले सके, जिसके बाद विकेटकीपर धुर्व जुरेल को यह आभास हुआ कि पोप आगे बढ़ सकते हैं और रन चुराने कि कोशिश करेंगे। अगली गेंद पर बिल्कुल ऐसा ही हुआ लेकिन कुलदीप ने गूगली फेंकी जिसे पोप नहीं पढ़ पार और आगे बढे , लेकिन गेंद उन्हें छोड़ जुरेल के दस्तानों में गई और उन्होंने आसानी से पोप को स्टंप आउट किया।

मैच कि बात करें तो पहले सेशन में इंग्लैंड ने शुआत अच्छी की, लेकिन आखिर में कुलदीप यादव ने भारत की वापसी कराई। कुलदीप यादव ने ओली पोप और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। लंच के बाद जो रुट और जैक क्रॉली खेल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक क्रॉली 75 और रुट 13 रन पर हैं और इंग्लैंड के स्कोर 35 ओवर में 129 /2 है।

Editors pick