Cricket
धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन क्यों नहीं खेलने उतरे रोहित शर्मा? इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कमान

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन क्यों नहीं खेलने उतरे रोहित शर्मा? इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कमान

IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा की पीठ में अकड़न, तीसरे दिन मैदान में नहीं उतरे कप्तान
रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

IND vs ENG 5th Test: शनिवार को बीसीसीआई की एक रिलीज में कहा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पीठ में अकड़न के कारण धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई।

भारत के लिए दिन की शुरुआत कुलदीप यादव और जसप्रित बुमराह ने बल्लेबाजी से की, और क्रमशः जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर का शिकार बनने से पहले रात के स्कोर में चार रन जोड़े।

भारत की पहली पारी में रोहित और शुभमन गिल ने शतक बनाए, जिससे टीम 259 रनों की बढ़त के साथ 477 रन बनाने में सफल रही।

भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है और उसने हैदराबाद में हार के बाद वापसी करते हुए विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में जीत हासिल की है।

Editors pick