Cricket
IND vs ENG: 100वें टेस्ट में अश्विन की आंखे हुई नम, बेटी को सौंपी कैप, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर-Watch

IND vs ENG: 100वें टेस्ट में अश्विन की आंखे हुई नम, बेटी को सौंपी कैप, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर-Watch

धर्मशाला में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में अश्विन ने अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर लिए। जिसके चलते उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर मिला।

IND vs ENG Ravichandran Ashwin: भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला में अपने करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे कर लिए। इस दौरान भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को प्रतीक के रूप में एक कैप प्रदान की। टीम के साथियों ने भी अश्विन को शुभकामनाएं दी।

धर्मशाला में मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने अश्विन को प्रतीक के रूप में कैप प्रदान की और इस दौरान स्पिन गेंदबाज की पत्नी और दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं। अश्विन ने कैप लेते ही अपनी दोनों बच्चियों को थमा दी। उन्होंने पहले भी यह स्वीकार किया था कि यह पल उनके लिए भावुक होने वाला है और उनसे ज्यादा उत्साहित उनके बच्चे हैं।

वहीं, खेल शुरू करने के लिए मैदान पर निकलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर सौहार्द का उदहारण दिया। कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को पंक्तियों में खड़ा करके रवि अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

यह भी देखेंः दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद लेंगे संन्यास, लीग को अलविदा कहेगा RCB स्टार

यह भी देखेंः IND vs ENG 5th Test:धर्मशाला में बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा है मौसम का हाल

यह भी देखेंः IPL 2024: RCB में होगी एबी डिविलियर्स की वापसी? विराट कोहली ने भेजा निमंत्रण

अश्विन का 100वां टेस्ट मैच उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने अपने स्पिन गेंदबाजी कौशल से अमिट छाप छोड़ दी है। जब टीम अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर दे रही थी तो धर्मशाला के दर्शकों ने भी खिलाड़ी का अभिनंदन किया।

Editors pick