Cricket
देवदत्त पडिक्कल धर्मशाला में होने वाले पांचवे टेस्ट में करेंगे डेब्यूः रिपोर्ट

देवदत्त पडिक्कल धर्मशाला में होने वाले पांचवे टेस्ट में करेंगे डेब्यूः रिपोर्ट

धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट कैप दी जाएगी।

IND vs ENG 5th Test Devdutt Padikkal: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होगा। सीरीज में भारतीय टीम अभी तक 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करा चुकी है। हिमाचल की वादियों में होने वाले इस मुकाबले में पांचवा डेब्यू भी होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को आखिरी मैच में टेस्ट कैप दी जाएगी।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। राहुल हाल ही में अपनी चोट की जांच कराने के लिए लंदन गए थे। हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार राहुल के मैच से पहले फिट हो पाने की संभावना नहीं है। धर्मशाला में मुकाबला 7 मार्च से शुरू हागा, जबकि भारतीय टीम यहां 3 मार्च को एकत्रित होगी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “पडिक्कल धर्मशाला में पदार्पण करेंगे। राहुल के उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और टीम प्रबंधन पडिक्कल पर नजर रखना चाहता है क्योंकि यह आईपीएल से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है।”

पडिक्कल की मजबूत फॉर्म पाटीदार पर भारी

रजत पाटीदार अपने डेब्यू के बाद से एक पारी को छोड़कर खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने छह पारियों में 10 की औसत से 32, 9, 5, 0, 17, 0 रन बनाए हैं। पाटीदार के खराब प्रदर्शन के सामने आते ही पडिक्कल का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा था।

यह भी देखेंः सालाना 75 लाख रुपए कमाएंगे रणजी खिलाड़ी? मैच फीस बढ़ा सकता है BCCI: रिपोर्ट

यह भी देखेंः ‘BCCI कैसे अनुबंध दे सकता है?’ ईशान-अय्यर ने क्यों खोया कांट्रेक्ट? बोर्ड के अधिकारी ने किया खुलासा

दूसरी ओर, देवदत्त पडिक्कल ने दिखाया है कि उनके पास रेड-बॉल क्रिकेट में रन बनाने की क्षमता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए और फिर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम चार शतक हैं, जिसमें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी एक शतक शामिल है।

Editors pick