Cricket
IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 255 रनों की बढ़त

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 255 रनों की बढ़त

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 473 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त 255 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम इस बढ़त को तीसरे दिन और आगे बढ़ाना चाहेगी। 

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

भारत का स्कोर 460 रन के पार

4: 43 PM: भारत का स्कोर 460 रन के पार पहुंचा. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की कुल बढ़त 250 रन की हो चुकी है.

4:27 PM: भारत का स्कोर 450 रन के पार पहुंचा. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की कुल बढ़त 237 रन की हो चुकी है.

भारत को आठवां झटका

3: 49 PM: टीम इंडिया ने 8वां विकेट भी गंवा दिया है. टॉम हार्टली ने एक ही ओवर में जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर दिया.

जडेजा भी हुए आउट

3:45 PM: भारत ने सातवां विकेट खो दिया है. रविंद्र जडेजा 15 रन की पारी खेलकर टॉम हॉर्टली का शिकार बने. 427 रन के स्कोर पर भारत ने सातवां विकेट खो दिया है.

भारत का गिरा छठा विकेट

3: 40 PM: भारत ने छठा विकेट गंवाया, ध्रुव जुरेल 15 रन की पारी खेलकर आउट. शोएब बशीर को मिली चौथी सफलता. देवदत्त पडिडकल (65) के आउट होने के बाद भारत ने एक और विकेट गंवा दिया है.

भारत का गिरा पांचवां विकेट

3: 35 PM: भारत को पांचवां झटका लग गया है. बशीर ने डेब्यूटंट पडिक्कल को पवेलियन की राह दिखा दी है. बशीर ने पड्डिकल को बोल्ड कर दिया. इस बल्लेबाज ने 103 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

3:27 PM: देवदत्त और जडेजा ने भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचा दिया है. पडिक्कल 63 और जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 182 रन की हो गई है.

2:45 PM: डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल ने जड़ दिया अर्धशतक.  पडिक्कल का साथ देने के लिए अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आ चुके हैं.

2:38 PM: चाय के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए हैं सरफराज खान. शोएब बशीर ने जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया. भारत को लगा चौथा झटका.

2:35: तीसरे सेशन का खेल शुरू

2:18 PM: भारत ने चायकाल तक 3 विकेट पर 376 रन का स्कोर बना लिया है. भारत की बढ़त 158 रनों की हो गई है. सरफराज 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पडिक्कल डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक से 6 रन दूर हैं.

14:03 PM: सरफराज खान की दमदार बल्लेबाजी, जड़ा टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक

1:03 PM: लंच के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 2 विकेट निकालकर मैच में पहली बार वापसी की है. एंडरसन ने शुभमन गिल और स्टोक्स ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

12:28: 110 रन बनाकर गिल हुए जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट

12:21: रोहित शर्मा हुए 103 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड

12:15: दूसरे सेशन का खेल शुरू, मजबूत स्थिति में भारत

11:35 AM: हुआ लांच ब्रेक, मजबूत स्थिति में भारत

रोहित-गिल के बल्ले से आया शतक

रोहित शर्मा के तुरंत बाद शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ दिया है. भारत का स्कोर 262 रन के स्कोर पर पहुंच गया है. रोहित ने टेस्ट करियर का अपना 12वां शतक जड़ा.

11: 02 AM: भारत ने दूसरे दिन पहले ही सेशन में इंग्लैंड के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा अब शतक के करीब पहुुंच रहे हं.

10:40 AM: भारत ने 44 ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम इंडिया अब इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 16 रन पीछे हैं. रोहित शर्मा 76 और गिल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:10 AM: शुबमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक

10:04 AM: शुबमन गिल अपने अर्धशतक से एक रन दूर

10:04 AM: भारत ने अपनी पहली पारी का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है. इंग्लैंड के स्कोर से मेजबान टीम अब सिर्फ 56 रन पीछे है. भारत के हाथ में 9 विकेट अभी भी बचे हुए हैं.

09:51 AM: दूसरे दिन धमाका करने के मूड में हैं रोहित शर्मा. शोएब बशीर के ओवर में छक्का जड़ने के बाद लगाया चौका. रोहित यहां से अपनी पारी को लंबा खींचना चाहेंगे.

09:35 AM: धर्मशाला टेस्ट में दूसरे दिन के खेल का आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.

9:30 AM: शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल

09:21 AM: रोहित शर्मा पर दूसरे दिन सभी की नजरें होगीं. टीम इंडिया और उनके फैंस चाहेंगे कि रोहित शतक पूरा करें

साढ़े 9 बजे से शुरू होगा दूसरे दिन का खेल

Editors pick