Cricket
IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया का अभ्यास शुरू, रोहित-जायसवाल ने जमकर की बल्लेबाजी

IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया का अभ्यास शुरू, रोहित-जायसवाल ने जमकर की बल्लेबाजी

IND vs ENG 4th Test
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने बुधवार को अभ्यास किया।

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को रांची पहुंची थी, जहां भारी सुरक्षा के बीच टीम को होटल पहुंचाया गया। बुधवार को टीम रांची के JSCA International Stadium Complex स्टेडियम पहुंची, जहां टीम ने जमकर अभ्यास किया। इस स्टेडियम में शुक्रवार से भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेला जाएगा।

टीम इंडिया से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां अभ्यास किया, ओली पोप इस दौरान मीडिया से बातचीत करने आए। भारतीय टीम का अभ्यास दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ, अभ्यास शुरू करने से पहले टीम इंडिया की तरफ से प्रेस में शुभमन गिल आए।

IND vs ENG 4th Test: रोहित-यशस्वी ने नेट पर की जमकर बल्लेबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रांची में जमकर नेट पर बल्लेबाजी की। पिछले मैच में रोहित अच्छी फॉर्म में दिखे थे जबकि यशस्वी इस सीरीज में अभी तक 2 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को मिस करेगी, हालांकि उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है जो प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी देखेंIND vs ENG 4th Test मैच में कैसी होगी पिच? शुभमन गिल ने किया खुलासा

केएल राहुल भी चौथे टेस्ट से बाहर हैं, इस कारण रजत पाटीदार को चौथे टेस्ट में एक मौका और दिया जा सकता है। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी कई समय तक नेट पर गेंदबाजी की। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं।

Editors pick