Cricket
रांची में कभी नहीं हारा भारत, धोनी के घर पर पहली बार खेलेगी इंग्लैंड की टीम

रांची में कभी नहीं हारा भारत, धोनी के घर पर पहली बार खेलेगी इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG 4th Test: रांची में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा?
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा।

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगा जबकि इंग्लैंड इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगा। दोनों टीमें जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में 23 फरवरी से आमने-सामने होंगी।

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीतकर शानदार वापसी की और सीरीज में 2-1 की बढ़त ली है।

अब चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा, जो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गृह राजय है। रांची के मैदान पर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि इंग्लैंड की टीम रनचिन में पहली बार टेस्ट मैच खेलगी।

रांची में टेस्ट रिकॉर्ड

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला गया था। इस मैदान पर अभी तक कुल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट मैच 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह मैच ड्रा रहा था। इसके बाद 2019 में इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। ऐसे में टीम इंडिया इस मैदान पर अपनी अजेय बढ़त को बरक़रार रखना चाहेगी।

Editors pick