Cricket
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में आकाश दीप को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में आकाश दीप को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका

जसप्रीत बुमराह को रांची में होने वाले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप डेब्यू के लिए तैयार हैं।

IND vs ENG 4th Test Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया है। अब, बुमराह की गैर-मौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू कराने की तैयारी की जा रही है। भारत पिछले तीन मैचों में पहले ही तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करा चुका है।

आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। गेंदबाज ने भारत ए के लिए कुल 13 विकेट चटकाए थे। जबकि, मुकेश कुमार भी बुमराह की जगह लेने के लिए दौड़ में माने जा रहे थे, लेकिन आकाश दीप उनसे कुछ ऊपर आने में कामयाब रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू टेस्ट में नई प्रतिभाओं को सामने लाने का एक बड़ा मौका होने के कारण, टीम इंडिया एक और टेस्ट डेब्यू पर विचार कर रही है। आकाश दीप ने 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 23.58 की प्रभावशाली औसत से 104 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test: बुमराह को मिला आराम, रांची टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की वापसी

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘ज्यादा हाइप बना दी’ पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘बैजबॉल’ पर साधा निशाना

कौन हैं आकाश दीप?

आकाश दीप का जन्म 1996 में बिहार में हुआ था, लेकनि क्रिकेट करियर की तलाश में उन्होंने बंगाल का रुख कर लिया। इस खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों की तरह अपने माता-पिता से खेल के लिए कोई साथ नहीं मिला।

साल 2019 में बंगाल के लिए डेब्यू करने के बाद से, आकाश दीप ने 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 23.58 की औसत से 104 विकेट हासिल किए। उनके नाम चार बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी है। उन्होंने मुकेश कुमार के साथ मिलकर रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाजी साझेदारी बनाई है।

Editors pick