Cricket
“मैं गेंदबाज नहीं, बल्लेबाज बनना चाहता था” 500 विकेट लेने के बाद R Ashwin ने किया खुलासा

“मैं गेंदबाज नहीं, बल्लेबाज बनना चाहता था” 500 विकेट लेने के बाद R Ashwin ने किया खुलासा

R Ashwin
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए R Ashwin ने कहा कि मैं तो गलती से स्पिनर बन गया, बनना तो बल्लेबाज चाहता था।

IND vs ENG 3rd Test: R Ashwin के लिए आज का दिन यादगार बन गया है, उन्होंने अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले एकमात्र भारतीय इस खास क्लब में शामिल थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए अश्विन ने खुलासा किया कि वह बचपन से बल्लेबाज बनना चाहते थे, वो तो गलती से स्पिनर बन गए।

आज भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन R Ashwin ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाजी जैक क्रौली के रूप में पारी का पहला और अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस खास उपलब्धि को अपने पिता को समर्पित की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन एक्सीडेंटली स्पिनर बन गए। उन्होंने कहा, ” मैं एक एक्सीडेंटल स्पिनर हूं, हमेशा बल्लेबाज बनना चाहता था।”

यह भी देखेंअनिल कुंबले चाहते हैं R Ashwin तोड़े उनका रिकॉर्ड, जानिए मैच के बाद क्या कहा

आपको बता दें कि काफी समय पहले अश्विन ने बताया था कि वह एक दिन भारत बनाम श्रीलंका मैच देख रहे थे, जिसमे भारतीय गेंदबाजी लड़खड़ा रही थी। मैंने सोचा था कि क्या मैं वर्तमान में मौजूद गेंदबाजों से बेहतर नहीं बन सकता? ये सोचने का बचकाना तरीका है लेकिन मैंने ऐसा ही सोचा और फिर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया और यहीं से इसकी शुरुआत हुई।

Editors pick