Cricket
IND vs ENG: शतकवीर डकेट को भारतीय फैंस ने दिया सम्मान, खड़े होकर किया अभिनंदन

IND vs ENG: शतकवीर डकेट को भारतीय फैंस ने दिया सम्मान, खड़े होकर किया अभिनंदन

राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत के खिलाफ 133 रनों की पारी खेलने वाले बेन डकेट के लिए फैंस सम्मान में खड़े नजर आए।

IND vs ENG Ben Duckett: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को राजकोट में एक यादगार पारी को अंजाम दिया। डकेट ने भारत में बतौर इंग्लिश बल्लेबाज सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ डाला और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इसी के चलते इंग्लैंड ने अपनी पारी के महज 35 ओवरों में 207/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है।

दिन के अंत तक 118 गेंदों का सामना करने के बाद बेन डकेट 133 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। मैच समाप्ति के बाद जब डकेट पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय फैंस ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।

डकेट ने दिखाया बैजबॉल, खेली तूफानी पारी

दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी पूरी की और 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजकोट की पिच कुछ हद तक धीमी होने लगी। बावजूद इसके इंग्लैंड की पारी की शुरूआत करने उतरे डकेट ने शानदार शॉट जड़े। उन्होंने रवि अश्विन को भी अपने टारगेट पर लिया। डकेट ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों पर लाजवाब स्वीप शॉट दिखाए। साथ ही जडेजा पर रिवर्स स्वीप लगाते हुए एक शानदार छक्का लगाया।

इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की भी पिटाई की। दूसरे दिन 133 रन की धमाकेदार पारी में डकेट ने 21 चौके और दो छक्के लगाए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डकेट की इस पारी की तुलना हैदराबाद में ओली पोप की 196 रनों की पारी से कर दी। उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, “टेस्ट क्रिकेट के अविश्वसनीय दिनों में से एक। बेन डकेट की पारी विशेष थी और पहले टेस्ट में ओली पोप से आगे थी। अगर इंग्लैंड कल पूरे दिन बल्लेबाजी करता है तो उनके पास बहुत अच्छा मौका है। भारत को यह भी पता चल जाएगा कि अगर उन्हें पहले घंटे में तीन विकेट मिल गए तो चीजें बहुत तेजी से बदल जाएंगी। इंग्लैंड की इस टीम को देखने के लिए सुबह 4 बजे उठना उचित है।”

Editors pick