Cricket
Shubman Gill Run Out: कुलदीप की गलती से आउट हुए शुभमन गिल? शतक से चूके

Shubman Gill Run Out: कुलदीप की गलती से आउट हुए शुभमन गिल? शतक से चूके

Shubman Gill Run Out
Shubman Gill Run Out: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप यादव के साथ तालमेल की कमी की वजह से शुभमन गिल रन आउट।

Shubman Gill इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव के साथ एक रन लेने के चक्कर में हुई तालमेल में गड़बड़ी के चलते वह रन आउट हो गए। गिल जब आउट हुए तब वह अपने शतक से मात्र 9 रन दूर थे। ऐसा रन इस मैच में दूसरी बार हुआ है, इससे पहले डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान भी इसी तरह रन आउट हुए थे।

Shubman Gill ने 91 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। पिछले मैच में शतक लगाने वाले गिल इस मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी, गिल के लिए ये पारी महत्वपूर्ण थी। गिल शतक डिजर्व करते थे, वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे लेकिन बेन स्टोक्स के अच्छे थ्रो ने उन्हें रन आउट करा दिया।

IND vs ENG: कैसे रन आउट हुए Shubman Gill

64वें ओवर में कुलदीप यादव ने हलके हाथ से खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े, शुभमन गिल भी रन लेने के लिए दौड़े लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि रन लेना गलती है और वह क्रीज तक पहुंच नहीं पाएंगे इसलिए वापस अपने एन्ड पर मुड़ गए। कुलदीप यादव भी रुक गए। बेन स्टोक्स ने विकेट के पास थ्रो फेंका, फील्डर ने उसे पकड़कर स्टंप पर मार दिया। हालांकि क्रीज तक पहुँचने के लिए गिल ने डाइव भी लगाईं लेकिन उनका बल्ला कुछ इंच दूर रह गया और उन्हें 91 के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा।

Editors pick