Cricket
IND vs ENG: बेन डकेट ने 88 गेंदों में जड़ा शतक, हासिल की बड़ी उपलब्धि

IND vs ENG: बेन डकेट ने 88 गेंदों में जड़ा शतक, हासिल की बड़ी उपलब्धि

राजकोट में भारत के खिलाफ 88 गेंदों में शतक जड़कर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

IND vs ENG Ben Duckett Century: इंग्लैंड ने राजकोट में अपनी पारी की शुरूआत अक्रामक तरीके से की है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम को तेज शुरूआत देते हुए 88 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। इसी के साथ इंग्लिश बल्लेबाज ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डकेट भारत में मेजबान के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक बरने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।

राजकोट में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में पहले भारत ने 445 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल पद्धति का नजारा बखूबी दिखाया और बेन डकेट ने आते ही बाउंड्री जड़नी शुरू कर दी। पहले उन्होंने जैक क्रॉली (15) के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी की और इसके बाद ओली पोप के साथ महत्वपूर्ण रन जोड़े।

इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज के लिए भारत में से सबसे तेज शतक है। वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने भारत में ही भारत के खिलाफ सबसे तेज 84 गेंदों में टेस्ट शतक जड़ा था। इस मामले में इंग्लैंड के बेन डकेट अब चौथे नंबर पर आ गए हैं।

यह भी देखेंः ‘भारी मिस्टेक हो गया’ अश्विन की गलती पर इंग्लैंड को मिले पेनाल्टी रन, फैंस ने दिए रिएक्शन

यह भी देखेंः IND vs ENG: यादगार डेब्यू के बाद सरफराज व उनके पिता को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

यह भी देखेंः IND vs ENG: अश्विन ने रचा इतिहास, 500 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बने

भारत में मेजबान के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज

  • 84- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मुंबई, 2001
  • 85- क्लाइव लॉयड (वेस्ट इंडीज), बेंगलुरू, 1974
  • 88- बेन डकेट (इंग्लैंड), राजकोट, 2024 *
  • 99- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), बेंगलुरू, 2012

Editors pick