Cricket
IND vs CAN Weather Report: भारत vs कनाडा मैच के दौरान कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम? जानें वेदर रिपोर्ट

IND vs CAN Weather Report: भारत vs कनाडा मैच के दौरान कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम? जानें वेदर रिपोर्ट

IND vs CAN Weather Report: भारत vs कनाडा मैच के दौरान कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम? जानें वेदर रिपोर्ट
IND vs CAN Weather Report: तीन में से अपने टीम मैच जीतने वाली भारतीय टीम का सामना चौथे मैच में कनाडा से होगा।

IND vs CAN Weather Report: तीन में से अपने टीम मैच जीतने वाली भारतीय टीम का सामना चौथे मैच में कनाडा से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 15 जून को भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से लौडरहिल फ्लोरिडा में भिड़ेंगी। बता दें कि टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि भारत और कनाडा के बीच मैच के दिन फ्लोरिडा का मौसम कैसा रहेगा?

मैच डिटेल

मैच: भारत बनाम कनाडा, 33 वां मैच, T20 World Cup 2024, ग्रुप A

स्थान: लौडरहिल फ्लोरिडा

दिनांक और समय: शनिवार, 15 जून, रात 8 बजे (IST)

लाइव स्ट्रीमिंग: Star Sports, Hotstar

यह भी पढ़ें: IND vs CAN Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11

Florida Weather forecast

फ्लोरिडा के लॉडरहिल में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) से मैच खेला जाएगा। लॉडरहिल में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस मैदान पर नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजद से रद्द हो गया।

फ्लोरिडा में पूरे सप्ताह भयंकर आंधी तूफान की आशंका जताई गई है। यदि बारिश और तूफान की वजह से मैच रद्द होता है और टीमों को अंक बांटने पड़ सकते हैं। हालांकि इससे भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा क्योंकि उनकी टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है।

Editors pick