Cricket
IND vs CAN Florida weather Updates: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? बारिश में धुलेगा T20 World Cup मैच

IND vs CAN Florida weather Updates: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? बारिश में धुलेगा T20 World Cup मैच

T20 World Cup 2024 में भारत और कनाडा की टीम भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे आमने-सामने होंगी। मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होने जा रहा है। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम लॉडरहिल में होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है। यह मैच 15 जून यानी आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इससे पहले यहां के मौसम की अपडेज जानेंः

मैच डिटेल

  • मैच: IND vs CAN, 33 वां मैच, T20 World Cup 2024, ग्रुप A
  • वेन्यू: सेंट्रेल ब्रोवार्ड रीनजल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा।
  • दिनांक और समय: शनिवार, 15 जून, रात 8 बजे (IST)
  • ब्रॉडकास्टिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंगः डिजनी प्लस हॉटस्टार

IND vs CAN: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम?

शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दिन के दौरान अधिकत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात के साथ न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अनुमानित है। वेदर डॉट कॉल की रिपोर्ट के अनुसार यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।

यह भी देखेंः IND vs CAN Pitch Report: सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

लॉडरहिल में दिन के समय बारिश की संभावना 57 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत है। जबकि, सुबह के समय आर्द्रता 78 प्रतिशत रहेगी, लेकिन रात में बढ़कर 84 प्रतिशत हो जाएगी। ऐसे में यहां मैच में बारिश बाधा बन सकती है।

IND vs CAN: क्या होगा अगर बारिश से रद हुआ मैच?

फ्लोरिडा में पिछले काफी दिनों से तूफान और बाढ़ के हालात बने हुए हैं। अभी तक यहां श्रीलंबा बनाम नेपाल और यूएसए बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो चुका है। यूएसए का मैच नहीं होने के कारण पाकिस्तान पर इसका बड़ा असर पड़ा और वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस बीच, भारत और कनाडा के बीच होने वाले मैच में भी बारिश की संभावनाएं हैं।

हालांकि, बारिश की वजह से भारत और कनाडा के बीच होने वाला मैच रद्द होता है तो इसका असर भारत पर बिल्कुल नहीं पड़ने वाला है। मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पड़ेंगे। ऐसे में भारत के खाते में 7 अंक हो जाएंगे और वह ग्रुप में पहले पायदान बरकरार ही रहेगा।

Editors pick