Cricket
IND vs BAN Weather Report: मैच में बारिश बनेगी बाधा? कैसा होगा एंटिगा का मौसम

IND vs BAN Weather Report: मैच में बारिश बनेगी बाधा? कैसा होगा एंटिगा का मौसम

कल का T20 World Cup मैच कौन जीता
T20 World Cup 2024 के सुपर-8 स्टेज में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होने जा रहा है। यह मैच एंटिगा के नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी 22 जून को खेलने जा रहा है। वेस्ट इंडीज के एंटिगा में होने वाला मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। मैच के दिन यहां कुछ प्रतिशत तक बारिश होने की संभावनाए भी है। इस आर्टिकल में जानते हैं एंटिगा के नॉर्थ साउंड का मौसम कैसा होने वाल है।

मैच डिटेल्सः

  • मैच- IND vs BAN, T20 World Cup 2024
  • वेन्यू- Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua
  • समय व दिन- रात 8 बजे, शनिवार।
  • ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार

यह भी देखेंः IND vs BAN Dream11: मुकाबले में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत फैंटेसी टीम

यह भी देखेंः IND vs BAN Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs BAN Weather: कैसा रहेगा एंटिगा का मौसम?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के दौरान यहां बारिश की केवल 23 प्रतिशत तक संभावना है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट इंडीज के एंटिगा में 22 जून को पूरे दिन धूप निकलने की संभावना है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवरों का मैच देखने को मिलेगा। बारिश के मुकाबला बाधित करने की संभावनाएं ना के बराबर ही हैं

उधर, बांग्लादेश का पिछला मैच बारिश से बाधित हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में नजमुल शंटो की कप्तानी वाली टीम ने 140/8 का स्कोर खड़ा किया था। जबकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस मैथड से 28 रनों से जीत दर्ज की थी।

Editors pick