Cricket
‘वर्ल्ड कप के बाद सबको बेनकाब कर दूंगा’, भारत से हार के बाद बौखलाए अफरीदी, खोले पाकिस्तान के चिट्ठे

‘वर्ल्ड कप के बाद सबको बेनकाब कर दूंगा’, भारत से हार के बाद बौखलाए अफरीदी, खोले पाकिस्तान के चिट्ठे

IND vs PAK मैच में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपनी टीम पर जमकर बरसे और हार का कारण उजागर करने की चेतावनी दी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत से हार क सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है। पड़ोसी देश में दिग्गज क्रिकेटर ही बौखलाए हुए हैं और लगातार अपनी टीम पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह हार के पीछे शामिल एक-एक इंसान का पर्दाफाश कर देंगे।

पाकिस्तानी टीम पर बरसे शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने टीम की एकता पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद इस हार के पीछे शामिल खिलाड़ियों को सामने लाने की चेतावनी दी है। जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने कहा, “वह बहुत सी बातें जानता है, और मैं भी, लेकिन हम खुलकर बात नहीं कर सकते। मैं वर्ल्ड कप के बाद खुलकर बोलूंगा, हमारे लोगों ने ही इस यूनिट को खराब किया है।”

शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन अफरीदी के बारे में पूछे जाने पर कहा, “अगर मैं कुछ बात करूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का समर्थन कर रहा हूं, जबकि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। अगर मेरी बेटी, बेटा या दामाद गलत हैं तो मैं भी उन्हें गलत कहूंगा।”

यह भी देखेंः भज्जी का गुस्सा फूटा तो कामरान अकमल ने मांगी माफी, सिखों पर किया था विवादित कमेंट

बाबर और शाहीन के बीच है दरार?

पिछले काफी समय से कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच सब कुछ सही नहीं होने का दावा किया गया। हालांकि, दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने अभी तक इससे इंकार ही किया है।

यह चर्चाएं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शुरू हुईं थी, जब बाबर को टी20 की कप्तानी से हटाकर शाहीन को नया कप्तान बनाया गया था। इसके कुछ महीने बाद ही बाबर को फिर से टीम की कमान सौंप दी गई।

Editors pick