Cricket
अगर CSK vs RCB मैच हुआ रद्द तो किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह? यहां जानें पूरा समीकरण

अगर CSK vs RCB मैच हुआ रद्द तो किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह? यहां जानें पूरा समीकरण

RCB vs CSK मैच से JioCinema की हुई तगड़ी कमाई, 50 करोड़ लोगों ने देखा मैच
CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।

CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। लीग के इस अहम मुकाबले से पहले प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गई है। गुजरात टाइटंस के पिछले दो मैचों में बारिश होने के कारण टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है अगर CSK vs RCB मैच रद्द होता है तो कौन से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

प्लेऑफ के लिए CSK और RCB की लड़ाई

आईपीएल 2024 अंक तालिका में इस समय चन्नेई सुपर किंग्स 14 पॉइंट्स और +0.528 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु +0.387 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। अगर यह मुकाबला चेन्नई जीती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK मैच में गेंदबाजी करेंगे धोनी और कोहली! नेट्स में जमकर कर रहे हैं अभ्यास-WATCH

बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द होता है तो भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि आईपीएल नियम के तहत अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। इस समय चेन्नई के पास भी 14 अंक है और RCB के पास भी। लेकिन चेन्नई के पास बेंगलुरु से ज्यादा नेट रन रेट है। जिस वजह से वह मैच रद्द होने पर आसानी से क्वालीफाई कर लेगी।

Editors pick