Cricket
पाकिस्तान की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, T20 World Cup मैच शिफ्ट नहीं करेगा ICC

पाकिस्तान की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, T20 World Cup मैच शिफ्ट नहीं करेगा ICC

बारिश के कारण T20 World Cup सुपर 8 के कई मैच होंगे रद्द? जानें कौन से मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम
फ्लोरिडा में खराब मौसम के बावजूद ICC यहां से T20 World Cup मैच शिफ्ट करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। यहां, पिछले दिनों से तूफान और बारिश है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के शेष मैच अब फ्लोरिडा के सेंट्रेल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं, लेकिन यहां का मौसक मुसीबत बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तूफान और बारिश के चलते मैचों को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है। वहीं, भारतीय टीम भी कनाडा के साथ होने वाले आगामी मैच के लिए लॉडरहिल पहुंच चुकी है।

मौसम की संभावनाओं के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को फ्लोरिडा के शिफ्ट किए जानें की बिल्कुल संभावनाएं नहीं हैं। इनसाइडस्पोर्ट इसकी पुष्टि कर सकता है कि आईसीसी मुकाबलों को फिलहाल शिफ्ट करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। मौसम संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए आयोजक काम में जुटे हैं। ग्राउंड के पास इसके लिए योग्य कर्मचारी और संसाधन भी मौजूद हैं।

मुकाबलों को शिफ्ट करने की संभावनाएं ना के बराबर

इनसाइडस्पोर्ट को ज्ञात हुआ है कि लॉजिस्टिक्स कारणों के चलते मैचों को शिफ्ट करने की संभावनाएं ना के बराबर ही हैं। मुकाबले शिफ्ट करने के लिए क्रू मूवमेंट, ब्रॉडकास्टिंग उपकरण, मीडिया पर्सनल, खिलाड़ियों के शेड्यूल से लेकर होटल की व्यवसथा भी दोबारा करनी होगी। साथ ही वैकल्पिक जगहों पर पिच व्यवस्थित करना भी मुश्किल है।

यह भी देखेंः USA vs IRE Pitch Report: सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान की नैया अब भगवान भरोसे

इस मौसम में अगर मुकाबलों पर बारिश पानी फेर देती है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अपने 3 ग्रुप स्टेज के मैचों में से 2 गंवा चुकी है। ऐसे में आज होने वाले यूएसए बनाम आयरलैंड मैच में अगर यूएसए हारती है तब ही उन्हें राहत मिल सकती है। लेकिन अगर किसी भी मैच में बारिश बाधा बनती है तो पाकिस्तान की नैया भगवान भरोसे ही होगी और संभवतः उन्हें घर का रास्ता पकड़ना होगा।

Editors pick