Cricket
‘मेरे पास अल्फाज नहीं हैं’, IND से हार के बाद शाहिद अफरीदी ने PAK टीम को लताड़ा

‘मेरे पास अल्फाज नहीं हैं’, IND से हार के बाद शाहिद अफरीदी ने PAK टीम को लताड़ा

IND vs PAK मैच में भारत से हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम को अपने देश के ही पू्र्व खिलाड़ियों की जमकर आलोचनाएं मिल रही हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज टीम की हार का कारण बताने में जुटे हुए हैं। फिर चाहें वह शाहिद अफरीदी हों या शोएब अख्तर या फिर पूर्व कप्तान सलीम मलिक। सभी ने बाबर आजम एंड कंपनी पर निशाना साधा है।

इनसे 120 रन नहीं बन पाएः अफरीदी

पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की जमकर आलोचना की। सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में अफरीदी ने कहा, “120 रन करने थे सिर्फ हमें। जबकि इंडिया जो था वो इस पिच पर 35 से 40 रन कम था। लेकिन उनके बॉलर्स की डिसिपलेन बॉलिंग की वजह से हम सिर्फ 120 रन नहीं कर पाए। 120 रन सिर्फ 120 गेंदों में। क्यों? क्योंकि हम हमेशा कहते हैं कि गेंदबाजों ने रन ज्यादा करा दिए। हमारा माइंडसेट ही यह हो चुका है कि हमें आगे रन करने ही नहीं हैं। हम इतने मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के बावजूद 120 रन नहीं कर पाए। मेरे पास अल्फाज नहीं है, सिर्फ अफसोस ही कर सकता हूं।”

यह भी देखेंः IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोए नसीम शाह, रोहित शर्मा ने दिया दिलासा-WATCH

यह भी देखेंः ’80/3 से 119/10, हम हो सकते हैं तो वो क्यों नहीं’, कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह बढ़ाया था टीम का हौसला

सलीम मलिक ने इमाद वसीम को ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने हार का जिम्मेदार इमाद वसीम को ठहराया है। मलिक का मानना है कि इमान ने ढेरों गेंदे बर्बाद कर दी, जिसके चलते लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके।

मलिक ने 24 न्यूज चैनल पर कहा, “आप उनकी (वसीम) पारी को देखें और ऐसा लगता है जैसे वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहे थे और रन-चेज में चीजें मुश्किल कर रहे था। उन्होंने यह पूरी कोशिश की है कि वह आउट भी ना हों और जरूरी रनरेट भी बढ़ाते रहें। कोई भी बल्लेबाज होता है तो उसको नजर आता है कि मुझसे नहीं खेला जा रहा है, तो इफ्तिखार थे और बाकि थे उनका मौका देते वो कोशिश करते।”

Editors pick