Cricket
जसप्रीत बुमराह को नहीं पसंद बल्लेबाजों का रन बनाना, बोले ‘मैं टीवी भी बंद कर देता हूं’

जसप्रीत बुमराह को नहीं पसंद बल्लेबाजों का रन बनाना, बोले ‘मैं टीवी भी बंद कर देता हूं’

‘रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत…’ Jasprit Bumah ने बताई कैसे की IND vs PAK मैच में जीत दर्ज
IND vs PAK मैच में भारत को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया उन्हें बल्लेबाजों को रन बनाना देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल कर ली। न्यूयॉर्क में हुए मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया और मैच को भारत की झोली में डाला। मैन ऑफ द मैच रहे बुमराह ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्हें बल्लेबाजों का रन बनाना कतई पसंद नहीं है।

आईपीएल का बोझ यहां नहीं लाएः जसप्रीत

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हम बल्लेबाजी फ्रेंडली होने का आईपीएल का बोझ यहां तक नहीं लाए हैं। बुमराह ने खुलासा किया वह गेंदबाजी के फैन हैं आर बल्लेबाजों को रन बनाना देखकर अक्सर टीवी भी बंद कर देते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने कहा, “हमें खुशी है कि हम (आईपीएल बल्लेबाजों के अनुकूल होने का) बोझ लेकर नहीं आए। जब बल्ले और गेंद के बीच अच्छी लड़ाई होती है, तो इसे देखना अधिक दिलचस्प होता है। जब बल्लेबाज खुलकर रन बना रहे होते हैं तो मैं टीवी बंद कर देता हूं। मैं बचपन से ही गेंदबाजी का प्रशंसक रहा हूं।”

यह भी देखेंः पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर

बुमराह ने किया रणनीति का खुलासा

बुमराह इस मुकाबले में भारत के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे, जबकि उन्होंने सबसे कम रन लुटाए। तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में महज 14 रन देते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “हमने कोई मैजिकल बॉल फेंकने की कोशिश नहीं की। रणनीति सटीक होना और हमारे फायदे के लिए बड़ी बाउंड्री का उपयोग करना था।”

Editors pick