Cricket
देखें कैसी है IND vs SA 2nd टेस्ट की पिच, फोटो आई सामने

देखें कैसी है IND vs SA 2nd टेस्ट की पिच, फोटो आई सामने

देखें कैसी है IND vs SA 2nd टेस्ट की पिच, फोटो आई सामने
Newlands cricket ground pitch: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच 3 दिसंबर से शुरू होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 दिसंबर से केपटाउन में खेला जाएगा। केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे सुंदर स्टेडियम में शामिल है, यहां साइड में नजर आती पहाड़ियां सुंदर रूप देती है। भारत के लिए ये टेस्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट को ड्रा के साथ भी सीरीज जीत जाएगा जबकि भारत को सीरीज बराबर पर खत्म करने के लिए हर हाल में जीत चाहिए।

केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने इससे पहले 6 टेस्ट खेले हैं, लेकिन कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। साउथ अफ्रीका ने भारत को यहां 4 टेस्ट में हराया है जबकि 2 टेस्ट बेनतीजा रहे। 3 दिसंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट शुरू हो रहा है, जो दोनों टीमों का साल 2024 का पहला मैच है। पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद है लेकिन स्पिनर्स के लिए भी यहां बहुत कुछ है। स्पिनर्स भी महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए पिच की कौन सी होगी, इसकी फोटो आई है। सोशल मीडिया पर पत्रकार ने इसकी फोटो शेयर की, जो अभी साउथ अफ्रीका में ही है। अभी जो पिच दिख रही है, वो ग्रास पिच दिख रही है। इसका मतलब यहां भी तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी, गेंद स्विंग होगी और हरकत करेगी।

Editors pick