Cricket
कैसी है IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन की पिच? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

कैसी है IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन की पिच? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

कैसी है IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन की पिच? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा
प्रेस कांफ्रेंस में आने से पहले रोहित शर्मा न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट के लिए बनी पिच के पास गए और इसका मुआयना किया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार से शुरू हो रहा है, इससे पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। पीसी में आने से पहले रोहित शर्मा न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच को देखने गए, जिस पर दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने पिच कंडीशन को लेकर खुलासा किया।

दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मैच की पूर्व संध्या रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आए। इससे पहले वह पिच देखने के लिए गए थे। पिच पर उन्होंने क्रैक को हाथ लगाकर देखा, जब वह पिच देख रहे थे तब वहां पर्याप्त घांस दिख रही थी। ग्रास पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद होगी। हालांकि रोहित का मानना है कि पिच के साथ बाहरी चीजों पर भी काफी फर्क पड़ेगा।

रोहित शर्मा ने कहा, “पिच सेंचुरियन में जो पिच थी उसी तरह की लग रही है। यहां पर काफी घांस है लेकिन उतनी नहीं है जितनी सेंचुरियन में थी। लेकिन पिच के आलावा बाहरी कई चीजों की कंडीशन का भी आरक पड़ेगा। यहां मौसम काफी गर्म है।”

यह भी देखेंIND vs AFG T20 Squad: रोहित शर्मा टी20 में वापसी के लिए तैयारी, कुछ दिन में होगा स्क्वॉड का ऐलान

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो इस पर क्रैक हैं, घांस है जिस कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का यहां पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, उसने 6 मैच यहां खेले हैं लेकिन अभी तक जीत दर्ज नहीं की है। 6 में से साउथ अफ्रीका ने 4 बार टीम इंडिया को हराया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में प्लेइंग 11 को लेकर खुलासा नहीं किया, हालांकि पिच पर रविंद्र जडेजा भी काफी समय तक थे और अच्छे से देख रहे थे। वह ऑप्शनल ट्रेनिंग में भी आए थे और मंगलवार को भी अभ्यास किया था। वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं। वह पहले टेस्ट में पीठ में ऐंठन के कारण नहीं खेल पाए थे।

Editors pick