Cricket
गौतम गंभीर होंगे भारतीय टीम के हेड कोच? BCCI ने किया संपर्कः रिपोर्ट

गौतम गंभीर होंगे भारतीय टीम के हेड कोच? BCCI ने किया संपर्कः रिपोर्ट

BCCI ने Team India Head Coach के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर से संपर्क किया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जल्द खत्म होने जा रहा है।

बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश कर रहा है। इस बीच, रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए गौतम गंभीर से संपर्क किया है। हालांकि, पद के लिए आवेदन भी अभी किए जा रहे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई निर्धारित की गई है।

गौतम गंभीर बनेंगे भारतीय टीम के नए कोच?

ईएसएपीएन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर से बीसीसीआई ने संपर्क साधा है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि द्रविड़ दोबारा इस जिम्मेदारी को संभालने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, जिसके चलते वे आवेदन नहीं करने वाले हैं।

उधर, गौतम गंभीर फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटाेर के रूप में जुड़े हुए हैं। हालांकि, गंभीर को इंटरनेशनल कोच के रूप में केाई अनुभव नहीं है, लेकिन वह आईपीएल में यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

यह भी देखेंः CSK से भिड़ंत से पहले विराट कोहली खुद तैयार कर रहे बल्लेबाज, नेट पर बने कोच-WATCH

यह भी देखेंः SRH के कप्तान पैट कमिंस ने सरकारी स्कूल के बच्चों संग खेला क्रिकेट, देखें वीडियो

गौतम गंभीर ही क्यों?

गौतम गंभीर का करियर बतौर खिलाड़ी काफी शानदार रहा है। वह 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। साथ ही उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा एलएसजी में बिताए कार्यकाल के समय टीम ने दो सल तक नॉकआउट में प्रवेश किया।

Editors pick