Cricket
हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की रोहित-कोहली को लेकर बड़ी डिमांड, फैंस को लग सकती है बुरी

हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की रोहित-कोहली को लेकर बड़ी डिमांड, फैंस को लग सकती है बुरी

हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की बड़ी डिमांड, फैंस को लग सकता है झटका
बीसीसीआई कभी भी गौतम गंभीर को टीम का नया कोच नियुक्त करने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि कोच पद के लिए गौतम गंभीर का इंटरव्यू भी हो चुका है।

Gautam Gambhir Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिलेगा। टीम इंडिया के कोच पद को लेकर खूब चर्चाएं है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई कभी भी गौतम गंभीर को टीम का नया कोच नियुक्त करने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि कोच पद के लिए गौतम गंभीर का इंटरव्यू भी हो चुका है।

यह भी पढे़ं: भारत से आईपीएल के पैसे के लिए हारता है अफगानिस्तान! अश्विन ने पाकिस्तानी पत्रकार को लिया आड़े हाथों

गौतम गंभीर ने भारतीय कोच का पद संभालने के एवज में बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं, रिपोर्ट्स कि मानें तो बोर्ड ने उनकी शर्तों को मान लिया है। इन शर्तों में एक ख़ास शर्त सामने आई है जो टीम के सीनियर खिलाड़ियों, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा से जुड़ी है।

हेड कोच बनने के लिए गंभीर की डिमांड

दरअसल, गौतम गंभीर बिना किसी हस्तक्षेप के टीम पर पूरा नियंत्रण चाहते हैं. फिर, वह अपना स्वयं का सहायक स्टाफ चुनना चाहता है। एक और टेस्ट के लिए एक अलग टीम थी। और दूसरा यह कि वह 2027 विश्व कप के लिए पहले से ही रोड मैप तैयार कर रहे होंगे।

क्या है गंभीर की ये शर्त?

पांचवीं मांग फैंस को बड़ा झटका दे सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि चार वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपना आखिरी टूर्नामेंट मानें। हालांकि, उन्हें तीनों प्रारूपों से बाहर करने का कोई जिक्र नहीं है।

Editors pick