Cricket
Gautam Gambhir भारतीय टीम के हेड कोच बनने के करीब, इंटरव्यू का पहला राउंड दिया

Gautam Gambhir भारतीय टीम के हेड कोच बनने के करीब, इंटरव्यू का पहला राउंड दिया

BCCI गौतम गंभीर और WV रमन दोनों को भारतीय टीम का कोच बनाने पर विचार कर रहा है: रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मंगलवार को मुंबई में मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किए। इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवारों में गौतम गंभीर भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 ट्रॉफी दिलाई थी। सीएसी में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे शामिल थे, जिन्होंने अन्य लोगों के अलावा डब्ल्यूवी रमन का भी इंटरव्यू लिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू का पहल राउंड पूरा कर लिया है।

पूर्व् क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए अपना पहला इंटरव्यू दे दिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गंभीर का इंटरव्यू लिया। इसका अगला राउंड बुधवार को किया जाएगा।

गंभीर ने दिया ऑनलाइन इंटरव्यू

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने दिल्ली से ऑनलाइन जूम मीट के तहत अपना इंटरव्यू दिया। सीएसए प्रमुख अशोक मल्होत्रा ने पंजाब टी20 लीग में कमेंट्री की जिम्मेदारियों के चलते ऑनलाइन रूप से ही गंभीर से बातचीत की।

यह भी देखेंः ‘तू इंडियन होगा..’ हारिस राऊफ बीवी का हाथ छुड़ाकर शख्स को मारने को दौड़े-WATCH

यह भी देखेंः ‘हम काफी खेलते हैं तो..’, रोहित शर्मा ने T20 World Cup सुपर-8 से पहले दी चेतावनी

उधर, न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक गंभीर ने बीसीसीआई से कुछ मांगे भी रखी हैं। उन्होंने सफेद गेंद और लाल गेंद प्रारूप में अलग-अलग टीमें रखने का आग्रह किया है, जिस पर बोर्ड ने सहमति भी जता दी है। रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की कोच बनने पर जल्द ही फैसला किया जाएगा।

सीएसी करेगी मूल्यांकन

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का हेड कोच बनना मूल्यांकन के बाद तय किया जाएगा। उनकी उम्मीदवारी का मूल्यांकन पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षण नाइक की सीएसी करेगी।

गौरतलब है कि गंभीर का बतौर मेंटर और कोच आईपीएल में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। मेंटर गौतम गंभीर के केकेआर में लौटते ही टीम ने सालों बाद आईपीएल 2024 का खिताब हासिल किया।

Editors pick