Cricket
फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी, PVR Inox पर T20 World Cup मैच देख सकेंगे लोग!

फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी, PVR Inox पर T20 World Cup मैच देख सकेंगे लोग!

T20 World Cup से पहले डरा पाकिस्तान, मिस्बाह-उल-हक ने बताया इस भारतीय बल्लेबाज से रहने को सावधान
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर PVR Inox अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे सकता है।

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर PVR Inox अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे सकता है। क्योंकि यह सिनेमाघर T20 World Cup के दौरान प्रमुख मुकाबलों को दिखाने पर विचार कर रहा है।

T20 World Cup के बड़े मैच दिखा सकती है PVR Inox

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी नितिन सूद ने बताया कि कंपनी अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के बड़े मुकाबलों को दिखा सकती है। उनका मानना है कि भारत में बेहद लोकप्रिय टी20 क्रिकेट पिछले साल अक्टूबर में हुए वनडे विश्व कप की तुलना में सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक खींचेगा।

T20 World Cup के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 के बीच ही अमेरिका के लिए रवाना हो सकते हैं। भारतीय टीम 24 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम अलग-अलग बैच में उड़ान भर सकती है। ऐसे में पहले बैच में वह भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे जो आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया इस तरह है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Editors pick