Cricket
‘लंदन ठुमकदा’, भारत के T20 World Cup जीतने पर विदेश में भी सड़कों पर उतरे लोग-WATCH

‘लंदन ठुमकदा’, भारत के T20 World Cup जीतने पर विदेश में भी सड़कों पर उतरे लोग-WATCH

भारत के T20 World Cup जीतने के बाद सड़कों पर जश्न मनाते फैंस।
रोहित शर्मा एंड कंपनी के T20 World Cup जीतने का जश्न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जोरों से मनाया जा रहा है।

T20 World Cup Celebration: भारत ने पूरे 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है और 11 सालों का आईसीसी खिताबी सूखा खत्म किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के चैंपियन बनने का जश्न सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जोरों से मनाया जा रहा है। इंग्लैंड में भी लोग सड़कों पर उतरते नजर आए, जिसके वीडियो सामने आ रहे हैं।

लंदन में मना भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न लंदन में जोरों-शोरों से मनाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवा हाथ में तिरंगा थामे और भारतीय टीम की जर्सी पहनकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। लंदन की सड़कों पर भारतीय तरानों पर झूमते हुए फैंस का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी देखेंः PM Modi ने की टीम इंडिया से कॉल पर बात, कोहली की फोटो शेयर कर कही बड़ी बात

यह भी देखेंः IND vs SA Final में जीत बाद राहुल द्रविड़ की दहाड़, दे दिया बड़ा बयान-WATCH

भारत ने 7 रनों से जीता करीबी मुकाबला

बारबाडोस में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की लाजवाब पारियों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 169/8 का स्कोर ही खड़ा कर सकी।

इस दौरान, हार्दिक पंड्या ने 3 ओवरों के स्पेल में महज 20 रन देते हुए पूरे 3 विकेट चटकाए। जबकि, जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल में 18 रन देते हुए 2 विकेट और अर्शदीप सिंह ने भी 20 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

Editors pick