Cricket
भारतीय कोच बनने के लिए BCCI को मिले नरेंद्र मोदी-अमित शाह के आवेदन! 3000 से ज्यादा ने भरे फॉर्म

भारतीय कोच बनने के लिए BCCI को मिले नरेंद्र मोदी-अमित शाह के आवेदन! 3000 से ज्यादा ने भरे फॉर्म

भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए BCCI के पास ढेरों फर्जी नाम आ पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पद के लिए हजारों लोगों ने फार्म भेजे हैं।

भारतीय टीम के कोच के लिए बीसीसीआई में आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल चुकी है, जिसकी डेडलाइन 27 मई रखी गई थी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोच बनने के लिए 3000 से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिए हैं, जिसमें कुछ नेताओं और सेलिब्रिटीज के नाम भी देखे गए हैं।

बीसीसीआई को मिले नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर के आवेदन

बीसीसीआई को ढेरों फर्जी नामों से एप्लिकेशन मिले हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के नामों का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

बीसीसीआई के सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पिछले साल भी, बीसीसीआई को ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी, जहां फर्जी नामों ने आवेदन किया था और इस बार भी कहानी वैसी ही है। बीसीसीआई द्वारा गूगल फॉर्म पर आवेदन आमंत्रित करने का कारण यह है कि एक शीट में आवेदकों के नामों की जांच करना आसान है।”

यह भी देखेंः ‘कोहली को कम करना होगा अपना स्टैंडर्ड’, अंबाती रायडू का विराट पर फिर बेतुका बयान

यह भी देखेंः रिंकू सिंह ने T20 World Cup के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए आवेश खान को किया वीडियो कॉल-WATCH

पहले भी बीसीसीआई के साथ हुआ ऐसा

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है, जिसके चलते बीसीसीआई ने 13 मई को भारतीय कोच के पद के लिए आवेदन शुरू किए थे। हालांकि, बोर्ड के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इतने फर्जी नाम देखे गए हैं।

साल 2022 में भी करीब 5000 से अधिक एप्लिकेशन फॉर्म बोर्ड को मिले थे, जिसमें ढेरों लोगों ने सेलिब्रिटीज के नाम का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उस समय बीसीसीआई ने दावेदारों के फार्म मेल पर लिए थे।

Editors pick