Cricket
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ICC से लगाई गुहार, फ्लोरिडा से मैच शिफ्ट करने की रखी मांग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ICC से लगाई गुहार, फ्लोरिडा से मैच शिफ्ट करने की रखी मांग

PAK vs IRE Highlights: पाकिस्तान ने किया कमाल, आयरलैंड को दी तीन विकेट से मात
अजहर अली ने फ्लोरिडा में खराब मौसम के चलते आईसीसी से ग्रुप ए के T20 World Cup मैच दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की है।

T20 World Cup PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम इस समय मुश्किलों में है। ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच हार जाने के बाद अब उनके पास महज एक मैच शेष रह गया है, जो कि फ्लोरिडा में होना है। उनके लिए न सिर्फ यह मैच जीतना जरूरी है, बल्कि यह उम्मीद भी करनी है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में यूएसए हार जाए। इसी परिस्थिति में वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई के हकदार होंगे।

अजहर अली ने की मैच शिफ्ट करने की मांग

हालांकि, फ्लोरिडा में होने वाले मुकाबलों पर बारिश की मार भी पड़ सकती है। इसके चलते पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान अजहर अली ने आईसीसी से इसको लेकर गुहार लगाई है और मैचों को शिफ्ट करने की मांग की है।

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए अजहर अली ने कहा, “फ्लोरिडा की परिस्थितियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मैच नहीं होंगे। आईसीसी को कार्रवाई करनी चाहिए, यह जानते हुए भी कि कई मैच प्रभावित होंगे और दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो जाएंगे। भले ही दो मैच एक ही स्थान पर हों। मुझे यकीन है कि इसमें शामिल टीमों ने आईसीसी से संपर्क किया होगा और खेलों को स्थानांतरित करने के लिए कहा होगा।”

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बीच में ही Shubman Gill लौटेंगे भारत, इस पेसर की भी हो सकती है स्वदेश वापसी

उन्होंने कहा, “आईसीसी को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि तार्किक रूप से यह मुश्किल नहीं होगा। फ्लोरिडा में मैच नहीं होने पर आईसीसी पर सवाल उठेंगे। न्यूयॉर्क में पिच मानकों पर पहले से ही सवाल हैं।”

फ्लोरिडा में कैसा है मौसम?

पाकिस्तान को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना महत्वपू्रण मुकाबला खेलना है। यहां, दिन भर का तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मैच के दिन बारिश की 61-70 प्रतिशत तक संभावना है। ऐसे में पाक की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है।

उधर, आज यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबल खेला जाना है, लेकिन यहां भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर मैच बारिश से धुलता है दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। इससे भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा और यूएसए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगा।

Editors pick