Cricket
पूर्व पाक कप्तान ने भारत पर लगाए IND vs AUS मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप, कहा, ‘अंपायर्स को आंखे खुली रखनी चाहिए’

पूर्व पाक कप्तान ने भारत पर लगाए IND vs AUS मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप, कहा, ‘अंपायर्स को आंखे खुली रखनी चाहिए’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने T20 World Cup के IND vs AUS मैच में भारत पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

T20 World Cup IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला चुका है। उनके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अब नया विववाद छेड़ दिया है। इंजमाम ने भारत पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पूर्व कप्तान का मानना है कि अंपायर को भारत के मैचों में अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए।

इंजमाम उल हक ने अर्शदीप पर लगाए आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया में हुए मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 24 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदर गेंदबाजी की। इंजमाम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए अर्शदीप के डाले गए 16वें ओवर पर सवाल खड़े किए हैं।

इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बोलते हुए कहा, “लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अर्शदीप सिंह 15वां ओवर जिस समय कर रहा था, उस समय रिवर्स स्विंग हो रहा था। नई गेंद के साथ ये जल्दी नहीं है? क्योंकि गेंद 12वें, 13वें ओवर तक रिवर्स करने लगा था। क्योंकि जब वह 15वां (16वां) ओवर करने आया था तो उसका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर को यहां भी आंखे खुली रखनी चाहिए।”

यह भी देखेंः IND vs ENG T20 World Cup Semifinal मैच के लिए गुयाना पहुंची भारतीय टीम-WATCH

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की खराब हालत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बार हो गया। टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम महज 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी। यहां तक कि उन्हें यूएसए ने भी करारी हार दी।

आखिर में उन्होंने कनाडा के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन तब तक टीम मेगा इवेंट से बाहर हो चुकी थी।

Editors pick