Cricket
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने महान शेन वॉर्न से की कुलदीप यादव की तुलना

IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने महान शेन वॉर्न से की कुलदीप यादव की तुलना

कुलदीप यादव ने मुकाबले के तीसरे दिन पूरे 4 विकेट चटकाए लिए हैं, जिसमें उन्होंने जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स को कमाल का बोल्ड भी किया।

IND vs ENG Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने फाइफर से महज एक विकेट दूर हैं। भारतीय स्पिनर के प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न से कर डाली है।

मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत 353 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिन आक्रमण का शिकार हो गए। अश्विन शीर्ष क्रम तो कुलदीप ने इंग्लैंड का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया। यादव ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को भी कमाल का क्लीन बोल्ड किया, जो 60 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कुलदीप की तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने लिखा, “सबसे अच्छी तारीफ जो मैं कुलदीप यादव की कर सकता हूं.. आज उन्होंने लेफ्ट आर्म्ड शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी की है।”

कुलदीप ने तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक अपने 14 ओवरों के स्पेल में महज 21 रन लुटाए और पूरे 4 विकेट चटका दिए। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (4) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके अलावा टॉम हार्टले और ओली रॉबिनसन को एलबीडब्लू आउट किया।

यह भी देखेंः लाहौर कलंदर्स के लिए आई बुरी खबर, हारिस रऊफ PSL 2024 से हुए बाहर

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में संघर्ष करते हुए 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 73 रन जड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दी। वहीं, आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने प्रभावी प्रदर्शन किया और 149 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए। लेकिन युवा खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता।

Editors pick