Cricket
ENG vs OMA: इंग्लैंड ने 19 गेंदों में खत्म किया मैच, दर्ज की T20 World cup की सबसे तेज जीत

ENG vs OMA: इंग्लैंड ने 19 गेंदों में खत्म किया मैच, दर्ज की T20 World cup की सबसे तेज जीत

T20 World Cup 2024 में ENG vs OMA मुकाबले में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवरों में ओमान का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली।

इंग्लैंड ने ओमान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज जीत हासिल कर ली है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने एंटिगुआ में हुए मैच में महज 19 गेंदों में ओमान का दिया 48 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।

एक अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सके ओमान के 10 बल्लेबाज

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ओमान के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने एक नहीं चल सकी और वे 13.2 ओवरों में महज 47 रनों पर ही ढेर हो गए। ओमान के लिए सर्वाधिक रन शोएब खान (11) ने बनाए। इस दौरान उनके पूरे 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं सके।

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 4 विकेट चटकाए और जोफ्रा आर्चर व मार्क वुड को 3-3 विकेट मिले

19 गेंदों में इंग्लैंड ने खत्म किया खेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने महज 19 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच खत्म कर दिया। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 3 गेंदों में 12 रन और जॉस बटलर ने 8 गेंदों मे 24 रन बनाए। जबकि, बेयरस्टो और विल जैक्स ने क्रमशः 8 और 5 रन बनाए। सॉल्ट और जैक्स का विकेट गिरने के बाद कप्तान बटलर ने बिलाल खान के ओवर में 4,0,4,4,6,4 जड़कर 3.1 ओवरों में 50/2 का स्कोर बनाकर मैच खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बीच में ही Shubman Gill लौटेंगे भारत, इस पेसर की भी हो सकती है स्वदेश वापसी

ओमान की ओर से बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने ही 1-1 विकेट लिया। इसी के साथ ओमान के टी20 वर्ल्ड कप सफर का भी अंत हो गया है।

Editors pick