Cricket
ENG vs PAK 3rd T20 Pitch Report: सोफिया गार्डन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

ENG vs PAK 3rd T20 Pitch Report: सोफिया गार्डन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

ENG vs PAK 3rd T20 Pitch Report in hindi
ENG vs PAK 3rd T20 Pitch Report: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच जारी चार मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

ENG vs PAK 3rd T20 Pitch Report: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच जारी चार मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेलने उतरेंगी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। चलिए जानते हैं कार्डिफ़ की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

Sophia Gardens Pitch Report

सोफिया गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पिच पर अच्छी उछाल के साथ-साथ गेंद स्विंग भी होती है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में दोनों टीम विकेट लेने का प्रयास करेंगी। हालांकि, एक बार जब बल्लेबाज अपनी आंखें जमा लेता है तो वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट खेल सकता है। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है। ऐसे में यहां तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित होते हैं।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम हार्टले

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, अबरार अहमद , अब्बास अफरीदी, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान

Editors pick