Cricket
ENG vs OMN Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

ENG vs OMN Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SA vs NEP Pitch Report in hindi
ENG vs OMN Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच 14 जून को खेला जाएगा।

ENG vs OMN Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच 14 जून (शुक्रवार) को भारतीय समय अनुसार रात 12:30 AM बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं ENG vs OMN मैच में एंटीगुआ की इस पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

ENG vs OMN: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शुक्रवार, 14 जून 2024

समय – 12:30 AM IST

वेन्यू – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पक्ष में जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। यह उन चुनिंदा वेन्यू में से एक है जहां पर बॉलिंद, बैटिंग, स्पिन और पेस सबके लिए कुछ ना कुछ मदद रहता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों का यहां पर खूब दबदबा देखने को मिलता है। वहीं गेंद पुरानी होने के बाद फिरकी गेंदबाज का कमाल देखने को मिलता है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

ओमान टीम: प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), नसीम खुशी, आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मेहरान खान, रफीउल्लाह, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नदीम, शोएब खान, फैयाज बट

इंग्लैंड टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली, बेन डकेट, सैम करन, टॉम हार्टले

Editors pick