Cricket
‘पैसा कमाओ लेकिन..’ पूर्व भारतीय पेसर ने ईशान-अय्यर कंट्रोवर्सी पर दिया बयान

‘पैसा कमाओ लेकिन..’ पूर्व भारतीय पेसर ने ईशान-अय्यर कंट्रोवर्सी पर दिया बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीसीसीआई कांट्रेक्ट खोने को लेकर बयान दिया है।

Shreyas Iyer-Ishan Kishan BCCI Contract: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रेक्ट खोने पर बयान दिया है। पूर्व पेसर का मानना है कि क्रिकेटरों को पैसा भले ही कमाना चाहिए लेकिन घरेलू क्रिकेट को भी प्राथमिकता देनी होगी।

प्रवीण कुमार का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट को भी प्राथमिकता देना जारी रखना होगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई के आदेशों के बावजूद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया, जिसके चलते बोर्ड ने दोनों बल्लेबाजों को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया।

प्रवीण कुमार ने टाईम्स ऑफ इंडिया से कहा, “मैं यह लंबे समय से कह रहा हूं। पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है? पैसा कमाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप घरेलू नहीं खेल रहे, देश को महत्व नहीं दे रहे। यह बात अब खिलाड़ियों के मन में मजबूती से बैठ गई है।”

यह भी देखेंः IND vs ENG 5th Test में खेलेंगे रजत पाटीदार? एबी डिविलियर्स ने दिया जवाब

यह भी देखेंः Ranji Trophy: कोच ने कप्तान साई किशोर को ठहराया तमिलनाडु की हार का जिम्मेदार

यह भी देखेंः DRS में हो गई गड़बड़ी? बल्लेबाज और कमेंटेटर भी हैरान- Video

उन्होंने कहा, “मैं एक महीने पहले आराम कर लूंगा, फिर आईपीएल खेल लूंगा। ये मानसिक रूप से होता है, कि मैं इतने पैसे कैसे छोड़ूं। लेकिन ये बिल्कुल भी उचित नहीं है। एक खिलाड़ी को चीजों को संतुलित करने की जरूरत है।’ पैसा महत्वपूर्ण है, लेकिन यह गलत है।”

Editors pick