Cricket
Dhruv Jurel ने खोला सैल्यूट सेलिब्रेशन के पीछे का राज, “इसलिए किया ताकि वो देखें”

Dhruv Jurel ने खोला सैल्यूट सेलिब्रेशन के पीछे का राज, “इसलिए किया ताकि वो देखें”

Dhurv Jurel
IND vs ENG: Dhruv Jurel ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाकर सैल्यूट सेलिब्रेशन किया था। उन्होंने इसका कारण बताया।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पिछड़ रही भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होते होते मजबूत स्थिति में पहुंच गई। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका ध्रुव जुरेल की रही, जिन्होंने 90 रनों की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि वह अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए, लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इसका बिलकुल भी मलाल नहीं है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने सैल्यूट सेलिब्रेशन पिता के लिए किया था और वह ऐसा अंडर 19 में भी करते थे। साथ में उन्होंने बताया कि उनका सीरीज में आखिरी उद्देश्य क्या है।

चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन था, और इसकी शुरुआत जब हुई तो भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे, उन्होंने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने सैल्यूट सेलिब्रेशन किया, जो उनके पिता के लिए था। मैच के बाद उन्होंने बताया कि ऐसा क्यों किया।

सैल्यूट सेलिब्रेशन मेरे पापा के लिए था – Dhruv Jurel

ध्रुव ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “वो मेरे पापा के लिए ही था। अंडर-19 में भी रन किए तो ऐसे ही सैल्यूट करता था। ये इसीलिए किया ताकि वो टीवी पर देखें। पापा ये तुम्हारे लिए। मुझे शतक चूकने का मलाल बिल्कुल भी नहीं है, मैं बस टीम को सीरीज की वो ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहता हूं और अपने हाथों से उठाना चाहता हूं।”

यह भी देखेंR Ashwin ने तोडा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बने नंबर 1

IND vs ENG 4th Test: भारत को जीत के लिए चाहिए 152 रन

इंग्लैंड की दूसरी पारी आज ही शुरू हुई और आज ही खत्म हो गई, पूरी टीम 145 पर सिमट गई। अश्विन ने फाइव विकेट हॉल किया, कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गवाए 40 रन बना लिए हैं। रोहित 24 और यशस्वी 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं और भारत को जीत के लिए 152 रन चाहिए।

Editors pick