Cricket
रोहित और गेल को पछाड़ने के करीब डेविड वॉर्नर, T20 World Cup में बना लिए इतने रन

रोहित और गेल को पछाड़ने के करीब डेविड वॉर्नर, T20 World Cup में बना लिए इतने रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने T20 World Cup में अपने 901 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में करारी मात दी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 16 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ी उपलब्धि दर्ज करने की कगार पर आ गए हैं।

रनों के मामले में गेल और रोहित के करीब

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर (901 रन) ने श्रीलंकाई दिग्गज दिलशान (897 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में अब वह पांचवे नंबर पर आ गए हैं। इसी के साथ वह वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करीब भी आ गए हैं। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नाम 1015 रन दर्ज हैं, जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1142 रनों के साथ शुमार हैं।

यह भी देखेंः ‘पाकिस्तान में शाहरुख और अमिताभ जितने ही पॉप्यूलर हैं कोहली’, पूर्व पाक कप्तान का दावा

T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

PlayerSpanMatInnsNORunsHSAveBFSR1005004s6s
V Kohli (IND)2012-2024282611114289*76.13874130.66014010328
Mahela Jayawardene (SL)2007-201431315101610039.07754134.7416111125
Rohit Sharma (IND)2007-202440379101579*36.25790128.4801019538
Chris Gayle (WI)2007-20213331396511734.46676142.752717863
David Warner (AUS)2009-20243636290189*26.50672134.070729436

Editors pick