Cricket
T20 World Cup में हार के बाद डेविड मिलर ने लिया संन्यास? बल्लेबाज ने अफवाहों का दिया जवाब

T20 World Cup में हार के बाद डेविड मिलर ने लिया संन्यास? बल्लेबाज ने अफवाहों का दिया जवाब

T20 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका की हार के बाद संन्यास लेने की अफवाहों पर डेविड मिलर ने खुद विराम लगा दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों साउथ अफ्रीका की हार के बाद घातक बल्लेबाज डेविड मिलर के संन्यास लेने की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इस बीच, स्टार खिलाड़ी ने इन चर्चाओं पर खुद ही विराम लगा दिया है और सभी के सवालों का जवाब दिया।

अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी हैः मिलर

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका को करीबी मैच में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में अक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का दावा किया गया।

डेविड मिलर ने खुद सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मिलर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “कुछ रिपोर्टों के विपरीत, मैंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं प्रोटियाज़ के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”

यह भी देखेंः BCCI ने दिखाई दरियादिली! भारतीय टीम के साथ पत्रकारों को भी बारबाडोस में किया रेस्क्यू

यह भी देखेंः WATCH: बारबाडोस में फंसे विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर अनुष्का को दिया मौसम का अपडेट

यह भी देखेंः ‘मैं पूरी रात रोया था’, गौतम गंभीर ने WC मैच के बाद भावनात्मक रूप से टूटने पर किया बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीका के लिए मैच के आखिरी ओवर तक डटे रहे मिलर को हार के बाद बेहद निराश हुई थी, जिसे उन्होंने खुद जाहिर भी किया था। मिलर का कहना था कि “ये निगलना काफी कठिन है।”

Editors pick