Cricket
‘IPL ने मौका दिया कि…’ एमएस धोनी ने बतौर CSK कप्तान मिली सीख के बारे में किया खुलासा

‘IPL ने मौका दिया कि…’ एमएस धोनी ने बतौर CSK कप्तान मिली सीख के बारे में किया खुलासा

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसका पहला मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा।

IPL 2024 MS Dhoni: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बाकि रह गया है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। धोनी ने हाल ही में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस के दिलों की धड़कने बड़ा दी हैं, जिसमें वह एक नए रोल की बात कर रहे हैं।

इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने धोनी का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल के सफर में उन्हें मिली जरूरी सीख का जिक्र किया है। कैप्टन कूल का मानना है कि आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक टीम और एक ड्रेसिंग रूम में लेकर आता है, जिससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।

सीएसके के कप्तान ने कहा, “चेन्नई की जो पहली टीम थी 2008 में खेली, काफी बैलेंस टीम थी। काफी ऑलराउंडर थे उस टीम में और काफी अनुभवी प्लेयर्स थे। हेडन, हसी, मुरलीधरन, मखाया एंटिनी तो काफी प्लेयर्स थे। उन सभी को एक ड्रेसिंग रुम में पाना और एक दूसरे को जानना।”

माही ने बतौर बप्तान अपनी मानसिकता के बारे में भी बताया। उन्होंने टीम को लीड करते हुए अपने आजमाए तरीकों को शेयर किया। धोनी ने कहा, “क्योंकि मैं मानता हूं कि जब आप एक टीम को लीड कर रहे होते हैं तो जरूरी होता है कि आप एक दूसरे को समझें। आप बस ऊपर से नहीं कर सकते हैं। एक बार आप हर एक को जानते हैं आप उनकी ताकत और कमजोरी को जानते हैं। तो फिर आपकी जो डायरेक्शन होती है, बतौर एक टीम आप जिस दिशा में बढ़ना चाहते हैं, वह काफी आसान हो जाता है।”

धोनी का मानना है कि आईपीएल ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को समझने और अच्छे से जानने का मौका दिया। उन्होंने कहा, “आईपीएल ने मुझे मौका दिया काफी विदेशी खिलाड़ियों को जानने का। आम तौर पर जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो मैं वह नहीं हूं जो दूसरी टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करे। आईपीएल में एक मौका मिला दूसरे खिलाड़ियों को जानने का, यह जानने का कि वह क्रिकेट के बारे में क्या सोचते हैं, उनके कल्चर को जानने का। यह सब आईपीएल के बारे में काफी दिलचस्प है। अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ शेयर करना।”

एमएस धोनी की चर्चित सोशल मीडिया पोस्ट

धोनी ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, “नए सीजन और नए रोल का इंतजार नहीं कर सकता।” धोनी के फैंस आईपीएल में उनको पीली जर्सी पहने देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन कप्तान की इस पोस्ट ने फैंस की धड़कने बड़ा दी हैं और सोच में डाल दिया है कि आखिर यह नया रोल क्या हो सकता है?

Editors pick