Cricket
IND vs SA 2nd Test: पहले ही दिन 23 विकेट गिरने से सवालों के घेरे में आई केपटाउन की पिच

IND vs SA 2nd Test: पहले ही दिन 23 विकेट गिरने से सवालों के घेरे में आई केपटाउन की पिच

पहले ही दिन 23 विकेट गिरने से सवालों के घेरे में आई केपटाउन की पिच
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 35वीं बार है जब एक दिन में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरे हैं। ऐसे में पिच के मिजाज को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 35वीं बार है जब एक दिन में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरे हैं। ऐसे में अब पिच (Newlands Cricket Ground Cape Town Pitch) के मिजाब को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

कमेंट्री पैनल पर मार्क निकोलस को छोड़कर पिच पर किसी ने आवाज नहीं उठाई। अगर यह भारतीय पिच होती और स्पिनर विकेट हासिल करते, तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ-साथ उनके पूर्व और वर्तमान महान खिलाड़ी भी सोशल मीडिया पर मुखर होते। यहां तो ऐसा कुछ नहीं हुआ।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरे टेस्ट के पहले दिन के दौरान पिच का केवल एक बार उल्लेख किया गया था। लेकिन न्यूलैंड्स की पिच पर सवाल उठे क्योंकि बल्ले और गेंद के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखी और तेज गेंदबाजों ने 58.1 ओवर में 20 विकेट हासिल किए।

भारत ने पहले गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज के 6 विकेट की बदौलत साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर आलआउट करने में कामयाब रहा। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान में उतरे। सधी हुई शूरुआत के बाद एकबार फिर भारत का टॉप आर्डर फ्लॉप। चाय के बाद केएल राहुल और विराट कोहली मैदान पर उतरे। दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे थे। लेकिन 153 के स्कोर पर केएल आउट हुए जिसके बाद टीम एक रन भी स्कोरबोर्ड पर नहीं लगा सकी और 11 गेंदों के अंदर टीम इंडिया के 6 विकेट बिना कोई रन बनाए ही गिर गए।

विकेटों का गिरना बंद नहीं हुआ और पहले दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन विकेट गिर चुके हैं। इसके साथ ही, केप टाउन टेस्ट इतिहास की किताबों में दर्ज हो गया। यह अब टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक विकेट गिरने के मामले में दूसरे स्थान पर है।

पहले दिन सर्वाधिक विकेट:

25: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23:- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

Editors pick