Cricket
‘यहां IND vs PAK सोच भी नहीं सकता’, हर्षा भोगले ने न्यूयॉर्क की पिच पर खड़े किए सवाल

‘यहां IND vs PAK सोच भी नहीं सकता’, हर्षा भोगले ने न्यूयॉर्क की पिच पर खड़े किए सवाल

IND vs PAK मैच से पहले होगा न्यूयॉर्क की पिच में बदलाव, ICC कर रही है कड़ी मेहनत
भारत और आयरलैंड के बीच लो स्कोरिंग मैच के बाद भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर सवाल खड़े किए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का सभी को इंतजार है, जो न्यूयॉर्क में 9 जून को होने जा रहा है। इस बीच, यहां की पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे है। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप कप अपना पहला मुकाबला खेला। आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। उन्होंने आयरलैंड को 96 रनों पर ऑलआउट किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कम स्कोर वाले विकेट ने फैंस को निराश कर दिया।

हर्षा भोगले ने साधा निशाना

भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने न्यूयॉर्क स्टेडियत की पिच पर निशाना साधा। हर्षा का मानना है कि ऐसे विकेट पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पिचों को लेकर कुछ करना होगा। इस पर भारत बनाम पाकिस्तान के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।”

भारत और बांग्लादेश के बीच इसी विकेट पर वॉर्म-अप मैच खेला गया था। इसके बाद से ही यहां की पिच पर सवाल उठने लगे हैं। यहां बल्लेबाजों को शॉट लगाने में भी समस्या देखी गई। आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बाद भारतीय कप्तान ने भी पिच के बारे में बताया।

रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा, “पिच चार सीम गेंदबाज वाली थी, हम फिर भी दो स्पिनर्स के साथ कामियाब रहे, जो ऑलराउंडर हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद की जाए। हम (पाकिस्तान मैच के लिए) परीस्थितियों के अनुसार ही तैयारियां करेंगे। यह (विकेट) थोड़ा मुश्किल था, लेकिन बीच कुछ समय बिताने के बाद यह अच्छा समझ आया कि किस तरह के शॉट खेलने हैं।”

Editors pick