Cricket
Ashwin Replacement: अश्विन का रिप्लेसमेंट ले सकती है टीम इंडिया? जाने ICC का नियम

Ashwin Replacement: अश्विन का रिप्लेसमेंट ले सकती है टीम इंडिया? जाने ICC का नियम

R Ashwin
ICC Substitute Rules: R Ashwin फॅमिली इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्या टीम इंडिया अश्विन का रिप्लेसमेंट ले सकती है?

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट से R Ashwin बाहर हो गए हैं, उन्हें फॅमिली इमरजेंसी के कारण मैच छोड़कर घर लौटना पड़ा। शुक्रवार को उन्होंने 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब वह इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे, तो क्या टीम इंडिया उनका रिप्लेसमेंट ले सकती है। क्या अश्विन की जगह कोई प्लेयर प्लेइंग 11 में शामिल हो सकता है? चलिए आपको बताते हैं कि इसको लेकर आईसीसी का नियम (ICC Substitute Rules) क्या कहता है।

R Ashwin के बाहर होने के बाद टीम इंडिया 10 प्लेयर्स के साथ खेलेगी, या किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर 11 प्लेयर्स पूरे कर सकती है? ये सवाल क्रिकेट फैंस पूछ रहे हैं, जिसको लेकर आईसीसी ने अपने नियम में साफ-साफ बताया हुआ है।

Can Team India Use Ashwin Replacement

रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया किसी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं कर सकती। लेकिन यहां वह सब्स्टीट्यूट प्लेयर का इस्तमाल कर सकती है।

सब्स्टीट्यूट प्लेयर के दायरे क्या होते हैं? वह क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता, इसके बारे में भी आईसीसी ने अपने नियम में बताया है।

Can India Use a Substitute as Bowler

अभी भारतीय टीम की फील्डिंग चल रही है, तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू होगी। अश्विन जो दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक खेल रहे थे, अब टीम के साथ नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा सब्स्टीट्यूट प्लेयर का इस्तमाल करके स्क्वॉड में शामिल किस प्लेयर को मैदान पर ला सकते हैं, लेकिन उससे गेंदबाजी नहीं करवा सकते। तो क्या सब्स्टीट्यूट प्लेयर गेंदबाजी कर सकता है ? इसका जवाब ना है।

Can India Use a Substitute as Batsman

आईसीसी नियम के अनुसार सब्स्टीट्यूट प्लेयर बल्लेबाजी नहीं कर सकता, वह सिर्फ फील्डिंग कर सकता है।

Substitute player rule in cricket: क्या है सब्स्टीट्यटू प्लेयर नियम

आईसीसी के नियम के अनुसार एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर फील्डर की जगह फील्डिंग कर सकता है, लेकिन किसी प्लेयर के बाहर होने पर उसे रीप्लेस नहीं कर सकता। एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर सिर्फ फील्डिंग के लिए आ सकता है, वह ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी कर सकता है।

Editors pick