Cricket
IND vs SA 2nd Test: जसप्रीत बुमराह को लगी चोट? इरफान पठान ने जताई चिंता कहा, ‘अच्छे संकेत नहीं हैं’

IND vs SA 2nd Test: जसप्रीत बुमराह को लगी चोट? इरफान पठान ने जताई चिंता कहा, ‘अच्छे संकेत नहीं हैं’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते समय बुमराह लंगड़ाते हुए दौड़ने लगे, जिसके बाद इरफान पठान कॉमेंट्री करते हुए बुरे संकेत की चिंता जताई।

IND vs SA 2nd Test Jasprit Bumrah: केप टाउन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी दिखाते हुए 5 विकेट हॉल पूरा किया। लेकिन इस बीच बुमराह की फील्डिंग के दौरान चोटिल होते-होते बचे। इसके बाद वह मैदान पर लड़खड़ाकर दौड़ते नजर आए, जिसे देख इरफान पठान ने तेज गेंदबाज को पैर में दिक्कत की शंका जताई।

जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में दूसरे दिन प्रोटियाज बल्लेबाजों को बुरी तरह से परेशान किया। उन्होंने मेजबान टीम को लगातार झटके दिए और पंजा पूरा कर लिया। इस पारी में उन्होंने पूरे 6 विकेट हासिल किए। लेकिन इस बीच फील्डिंग करते समय डाइव लगाते हुए बुमराह का घुटना जोर से मैदान पर टकराया।

इसके बाद ही पारी के 36वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी करने आए तो एक शॉट रोकने के लिए बाउंड्री की तरफ भागे बुमराह की चाल अचानक धीमी हो गई और वह थोड़ा लड़खड़ाने लगे। हालांकि, मुकेश कुमार ने तेजी से डाइव लगाकर ये शॉट रोक लिया।

इस बीच कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे इरफान पठान ने बुमराह के चोटिल होने को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “जिस तरह से बुमराह दौड़ रहे थे गेंद के पीछे वह अच्छे संकेत नहीं थे। डाइव लगाई थी और घुटना फंस गया था, जब से थोड़ा लंगड़ा कर दौड़ रहे हैं।”

जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले की तीसरी पारी में 13.5 ओवरों के स्पेल में 61 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 176 रनों का स्कोर बनाया और लंच के समय तक सिमट गई। ब्रेक के बाद भारत को जीत के लिए 79 रनों की दरकार होगी। हालांकि, केप टाउन की पिच को देखते हुए यह लक्ष्य इतना भी आसान नहीं होने वाला है।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 55 रनों पर ही सभी विकेट गंवा दिए थे। जबकि, भारतीय टीम ने 153 रन बनाए थे। इस पारी में भारतीय टीम ने 153 के स्कोर पर ही पूरे 6 विकेट गंवाए थे।

Editors pick