Cricket
T20 World Cup के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल मिचेल स्टार्क AUS vs NAM मैच से बाहर

T20 World Cup के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल मिचेल स्टार्क AUS vs NAM मैच से बाहर

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के चलते AUS vs NAM मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिंडली में दर्द की वजह से नामीबिया के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। उन्हें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया है। जबकि, उनकी जगह नाथन एलिस को टीम में जगह दी गई।

कप्तान ने की चोट की पुष्टि

एंटीगुआ में ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच हुए मैच में मिचेल स्टार्क को मैदान पर नहीं उतारा गया। कप्तान मिचेल मार्श ने इसकी जानकारी देते हुए कहा बताया कि स्टार्क “आखिरी मैच से अच्छे नहीं हो सके हैं।”

स्टार्क का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लि चिंता का विषय बन गया है। हालांकि, नामीबिया को हराकर वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

यह भी देखेंः हारिस रऊफ ने T20I में रचा इतिहास, 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

यह भी देखेंः IND vs PAK मैच पर वीडियो बना रहे यूट्यूबर को कराची में बीच बाजार मारी गोली

नाथन एलिस को मिली जगह

मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग 11 में नाथन एलिस को जगह दी गई है, जिन्होंने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। एलिस ने इंग्लैंड और ओमाना के खिलाफ हुए मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले उन्हें पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में शामिल किया गया था।

Editors pick