Cricket
अफगानिस्तान को बड़ा झटका, चोटिल स्टार स्पिनर T20 World Cup से हुआ बाहर

अफगानिस्तान को बड़ा झटका, चोटिल स्टार स्पिनर T20 World Cup से हुआ बाहर

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को उंगली में चोट लगने के चलते T20 World Cup से बाहर कर दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज से पहले ही अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। ग्रुप स्टेज में शानदा प्रदर्शन करने वाली टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हजरतुल्लाह जजई को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

चोटिल मुजीब हुए बाहर

युवा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के टी20 लाइन-अप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। लेकिन उंगली में लगी चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर होना पड़ रहा है। मुजीब ने 46 टी20 इंटरनेशनल में 6.35 की इकॉनमी से कुल 59 विकेट चटकाए हैं।

यह भी देखेंः NZ vs UGA: न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में समेटा मैच, यूगांडा को पूरे 9 विकेट से हराया

जजई को मिला मौका

मुजीब उर रहमान की जगह अनुभवी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को अफगानिस्तानी स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। एक स्पिनर के प्रतिस्थापन के रूप में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने बल्लेबाजी में गहराई लाना पसंद किया। हजरतुल्लाह बाएं हाथके विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

हालांकि, उन्हें फरवरी से टी20 इंटरनेशनल में मौका नहीं दिया गया था। इसके बावजूद उनके पास विश्व कप का अनुभव है। उन्होंने अफगानियों के लिए पिछले दो संस्करणों में हिस्सा लिया।

अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अभी तक लाजवाब प्रदर्शन दिखाया है। राशिद खान की टीम ने अपने 3 मैचों में सभी में जीत दर्ज की है। वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के ग्रुप में शामिल अफगानिस्तान शानदार नेट रनरेट (4.230) के साथ शीर्ष पर शुमार है। जबकि, इस ग्रुप से कीवी टीम बाहर हो चुकी है।

अफगानिस्तान का पूरा स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह ज़ज़ाई।

रिजर्व: सेदिक अटल, सलीम सफ़ी।

Editors pick