Cricket
Ben Duckett ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, फैंस बोले ये हैं रियल Bazball

Ben Duckett ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, फैंस बोले ये हैं रियल Bazball

Ben Duckett
IND vs ENG 3rd Test: Ben Duckett ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक जड़ा, उन्होंने 88 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया।

Ben Duckett ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंदों में शतक बनाया, जो भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक है।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत Ben Duckett और जैक क्रौली ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े, क्रौली 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी डकेट की ताबड़तोड़ पारी जारी रही। उन्होंने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया था। अगले 50 पूरा करने के लिए उन्होंने 49 गेंदें खेली। 88 गेंदों में ये शतक किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक है। सोशल मीडिया पर इस पारी को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं कि ये हैं असली “Bazball”।

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 238 रन पीछे

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज टेस्ट का दूसरा दिन था, भारत की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड की पहली पारी का पहला विकेट जैक क्रौली के रूप में आर अश्विन ने लिया, जो उनका टेस्ट करियर का 500वां विकेट था। वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।

बेन डकेट ने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ेंग्नलड़न ने 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी 238 रन पीछे हैं। बेन डकेट 133 और जो रुट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Editors pick