Cricket
BCCI ने दिखाई दरियादिली! भारतीय टीम के साथ पत्रकारों को भी बारबाडोस में किया रेस्क्यू

BCCI ने दिखाई दरियादिली! भारतीय टीम के साथ पत्रकारों को भी बारबाडोस में किया रेस्क्यू

BCCI ने T20 Word Cup विजेता टीम के साथ भारतीय पत्रकारों को भी स्पेशल फ्लाइट के जरिए बारबाडोस से वापिस लाने की जिम्मदारी उठाई है।

बारबाडोस में चक्रवात के चलते फंसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम अभी तक भारत नहीं लौट सकी है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को वापिस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम कर लिया है और वे जल्द ही आएंगे। इसी के साथ बोर्ड ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए टीम के साथ भारतीय पत्रकारों को भी लाने का जिम्मा उठाया है।

स्पेशल फ्लाइट में ही आएंगे भारतीय मीडियाकर्मी

बारबाडोस में 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम के साथ यहां के पत्रकार भी वहीं फंसे हुए हैं और लगातार हर स्थिति की अपडेट दे रहे हैं। इसी के साथ भारतीय पत्रकारों को सोशल मीडिया के जरिए यह भी खुलासा किया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी मीडिया कर्मियों को रेस्क्यू करने का जिम्मा भी उठा लिया है।

स्पेशल फ्लाइट के जरिए ही करीब 20 भारतीय पत्रकार भी भारतीय टीम के साथ दिल्ली पहुंचेंगे।

यह भी देखेंः WATCH: बारबाडोस में फंसे विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर अनुष्का को दिया मौसम का अपडेट

यह भी देखेंः ‘मैं पूरी रात रोया था’, गौतम गंभीर ने WC मैच के बाद भावनात्मक रूप से टूटने पर किया बड़ा खुलासा

कल दिल्ली पहुंचेगी विश्व विजेता भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम बृहस्पतिवार यानी 4 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले आज यानी 3 जून को रात तक भारत पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराब स्थिति के कारण चार्टर फ्लाइट भी दो बार लेट हो चुकी है।

Editors pick